प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिन के ख़ास दौरे पर नेपाल पहुँच चुके हैं. प्रधानमंत्री सुबह 10:30 बजे के करीब जनकपुर पहुंचे. यह पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री अपने दौरे की शुरुआत काठमांडू के बजाए जनकपुर से कर रहे हैं. प्रधानमंत्री आज जनकपुर से अयोध्या के बीच बस सेवा की शुरुआत करेगे. 

24 घंटे सीताराम का जाप करने वालों के साथ बजाया मंजीरा:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय नेपाल दौरा शुरू हो चुका है. PM मोदी सुबह 10.30 बजे नेपाल के जनकपुर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे जानकी मंदिर रवाना हुए, यहां PM विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर रहे हैं. बतौर प्रधानमंत्री ये नरेंद्र मोदी का तीसरा नेपाल दौरा है.

PM मोदी सुबह करीब 8 बजे ही दिल्ली से नेपाल के लिए रवाना हुए थे. प्रधानमंत्री यहां आज जनकपुर-अयोध्या बस सर्विस को हरी झंडी दिखाएंगे. इसे रामायण सर्किट के विस्तार के तौर पर देखा जा रहा है.

Live अपडेट्स:

11:53 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनकपुर से अयोध्या के बीच बस सेवा को हरी झंडी दिखाई. बस कल गोरखपुर पहुंचेगी जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी अगवानी करेंगे.

11.30 AM: जनकपुर के सीतामाता मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”स्वागत सम्मान के लिए नेपाल सरकार और प्रधानमंत्री ओली का धन्यवाद. मेरा सौभाग्य है कि एकादशी के दिन मंदिर आने का अवसर मिला.”

pm-narendra-modi-Live nepal-visit-janakpur-temple-ramayana-circuit

11.28 AM: प्रधानमंत्री मोदी ने जानकी मंदिर की विजिटर बुक में अपने विचार लिखे.

11.27 AM: प्रधानमंत्री ने मंदिर में कीर्तन में हिस्सा लिया, वहां पर झाल भी बजाया.

11.11 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानकी मंदिर में कर रहे हैं पूजा

10.35 AM: जानकी मंदिर की ओर जाते हुए रास्ते में लोग भारत और नेपाल का झंडा लेकर खड़े हैं. इस बीच वहां पर लोग मोदी-मोदी, हर हर मोदी और जानकी माता की जय के नारे लगा रहे हैं.

10.30 AM: जानकी मंदिर के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

10.20 AM: जनकपुर एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हुआ भव्य स्वागत.

PM मोदी का नेपाल दौरा आज से, यह 10 बातें होंगी ख़ास

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें