केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद केलितों के साथ पटना के एक फाइव स्टार होटल में खाना खाने के बाद से ही यह मामला सुर्ख़ियों में आ गया था. जिसके बाद लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने उन पर दलितों के साथ फाइव स्टार होटल में खाना खाने पर तंज कसा था. उसी कड़ी में रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारे एससी/एसटी बहन-बेटियों को भी अच्छे होटल में खाना खाने का पूरा अधिकार है.
5 स्टार होटल में दलितों के साथ खाने पर तेजस्वी ने लगाये थे आरोप:
केंद्रीय कानून मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद के पटना स्थित एक महंगे होटल में दलित महिलाअों के साथ शनिवार को लंच पर बवाल मच गया. दरअसल, डॉ. बीआर रामजी आंबेडकर की 127वीं जयंती के मौके पर 14 अप्रैल को केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इस लंच का आयोजन किया गया था. वहीं रविशंकर प्रसाद ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मैं दलितों के लिए पटना के होटल में आयोजित भोज का आयोजक था.
रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे एससी/एसटी बहन-बेटियों को भी अच्छे होटल में खाना खाने का पूरा अधिकार है. उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, दलितों के वोट के लिए उनका उपयोग करने वाले लोगों को उनके अच्छे होटल में खाने से परेशानी हो रही है. दलित महिलाओं को आइटी ट्रेनिंग देकर मोदी सरकार ने उनको सशक्त करने का काम किया है. देश के छह करोड़ गरीबों को सरकार ने डिजिटली साक्षर किया है. वोट के लिए दलितों का उपयोग करने वालों के लिए सशक्तिकरण का यह ईमानदार प्रयास असहज स्थिति पैदा कर रहा है.
कुछ लोगों को दलितों के सशक्तिकरण से परेशानी हो रही है क्योंकि उन्हें वो सिर्फ़ वोट बैंक समझते हैं। @narendramodi सरकार उन्हें बराबरी और सम्मान का अधिकार देती है। हम 6 करोड़ ग़रीब लोगों को डिजिटल साक्षर बना रहे हैं जिसमें एक करोड़ लोगों को डिजिटल साक्षर बना चुके हैं।
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) April 15, 2018
यह मामला उस समय चर्चा में आया था जब बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा था कि पटना के चीना कोठी दलित टोला में गरीब दलितों के यहां खाना ठुकराने के बाद पांच सितारा होटल पहुंच छोले-भटूरे खाकर आंबेडकर जयंती पर दलित सशक्तिकरण करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद.
पटना के ‘चीना कोठी दलित टोला’ में गरीब दलितों के यहाँ खाना ठुकराने के बाद पाँच सितारा होटल पहुँच छोले-भटूरे खाकर अंबेडकर जयंती पर दलित सशक्तिकरण करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद। pic.twitter.com/cUMRnfeTDZ
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 15, 2018
गौरतलब है कि शनिवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बिहार सरकार के मंत्री नंद किशोर यादव और पार्टी के विधायक संजीव चौरसिया तथा नितिन नवीन के साथ चीना कोठी के दलित बस्ती में एक लकड़ी के पुल की नींव रखी. इसके बाद उन्होंने आंबेडकर की तस्वीर पर माला चढ़ाई. फिर रविशंकर प्रसाद आइटी डिपार्टमेंट द्वारा किये गये एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां से रवाना हो गये. वहीं, नंदकिशोर यादव और दोनों विधायकों ने वहीं विद्यापति भवन में दलितों के साथ खाना खाया. जबकि, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बाद में अपने होटल पहुंच कर दलितों के साथ भोजन किया.