अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आज राजधानी लखनऊ में राजभवन में योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमे राज्यपाल राम नाइक सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. इस विशेष योग शिविर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हुए. 

चौथे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष योग शिविर:

चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल राम नाईक के साथ योग किया. आयुष विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस विशेष योग शिविर में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, आयुष राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी, मेयर संयुक्ता भाटिया समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने योग प्रेमियों को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और इसके महत्व पर प्रकाश डाला. गौरतलब बात ये है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इस योग शिविर में नदारद दिखे.

सीएम योगी ने नन्हीं बच्ची संग किया योग:

सीएम योगी जब राजभवन पहुंचे तो वहां मौजूद एक छोटी बच्ची को अपने संग मच पर ले गये और बच्ची के संग मंच पर योग किया. नन्ही बच्ची भी योग के लिए उत्साहित दिखी. उसने भी बड़े जोश के साथ सीएम सहित राज्यपाल, गृहमंत्री सहित अनन्य सभी आला मंत्रियों के साथ योग किया.

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीवन में योग अपनाने से आमजन बीमारी पर खर्च होने वाले धन को बचा सकते हैं और स्वस्थ जीवन पा सकते हैं. योगी ने कहा कि जीवन में संतुलन साधना ही योग है.

बता दें कि लखनऊ के राजभवन के अलावा शहर के 10 पार्कों में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

International Yoga Day: CM संग राज्यपाल और ग्रहमंत्री ने किया योगा

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को देना होगा यात्री कर

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें