जी हाँ हम ये नही कहते कि मेट्रो के आने से लख़नऊ को कोई खास फायदा नहीं है, बेशक है पर हम इससे आने वाले बदलावों से खुश भी है और भयभीत भी कैसरबाग लखनऊ का सबसे व्यस्त बाजार जहाँ आज भी हम जाते हैं तो बाजार की वजह से लगने वाली भीड़ तो आम है पर हम इससे भी अवगत हैं कि इसके और भी मुख्य कारण है। इन्हीं कारणों में से एक है बढ़ती शहरी आबादी जिसका मुख्य कारण है रोजगार। इंसान अच्छे रोजगार की तलाश में अक्सर शहरों में बस जाता है और बेस भी क्यों न ये मेट्रो जैसी सुविधाये ही तो है जो किसी को भी आकर्षित कर लेती है, अब चाहे वो कोई व्यक्ति विशेष हो या कोई समूह विशेष जैसे की कोई कंपनी। तो जहाँ इस मेट्रो से लखनऊ में रोजगार की उम्मीदें आ रही है वही आबादी का एक बड़ा हिस्सा भी तो आ रहा है। मान लेते हैं और बेशक मेट्रो के आने से ट्रैफिक घटेगा पर आबादी के बढ़ने से समस्या जस की तस रहेगी फिर वही राजधानी वाली समस्याएं प्रदुषण, और जल स्तर में कमी जो आज मानव जीवन की विशाल समस्याओं में से एक हैं, पानी बिना तो मनुष्य जीवन की परिकल्पना करना भी एक दिवास्वप्न से कम नही। बहरहाल हमें इसे एक उत्सव और अवसर की तरह ही लेना चाहिए और उम्मीद है की लखनऊ मेट्रो से सबको फायदा ही हो और लखनऊ का जीवन स्तर भी सुधरे, एक अच्छेभविष्य की कामना करना और आगे बढ़ना ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए।: Dheeraj Kumar Singh
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें