समाजवादी पार्टी के अंदर जो घमासान मचा हुआ है, उससे सभी वाकिफ हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कैसे सपा प्रमुख को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटा दिया(एकदम औरंगजेब स्टाइल)।
नाटक में किरदार को चरितार्थ किया:
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी ‘नाटक’ में मुग़ल शासक औरंगजेब का किरदार निभाया है(कानाफूसी ये भी है कि नाटक के निर्देशक निष्काषित चाचा हैं) इतिहास में पीछे चलते हैं 1659 में, औरंगजेब ने शाहजहां को सत्ता से हटाकर कैद कर दिया था, कहते हैं कि, जहां शाहजहां को कैद किया गया था वहां से ताजमहल दिखता था।2017 में आ जाइये! (सूत्रों के अनुसार) मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय फोन मिलाया और सारे युवा नेताओं को आदेश दिया की नेताजी वाली साइकिल को कायदे से पोछ-पाछ के 4 वीडी पहुंचो।सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने आवास पर ऐसी जगह नेताजी की साइकिल को लटकवाया है कि, नेताजी अपने शयनकक्ष से हर समय अपनी बनायी हुई चीज को देख सकें।(नोट: मुख्यमंत्री अखिलेश और नेताजी पड़ोसी भी हैं)रिव्यु: समाजवादी परिवार नाटक का सभी किरदारों द्वारा सफलतापूर्वक मंचन किया गया।फाइनल रिव्यु में सूबे की जनता क्या फैसला करेगी, वो 11 मार्च को पता चल जायेगा।