Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

10 के सिक्के की कीमत हुई 10 से 15 हजार रूपये

जब से सरकार ने नोट बंदी की है तब से बड़े नोटों के आने की वजह से 10 रूपये के सिक्कों को सबसे ज्यादा घाटा हो रहा था. इन सिक्कों को जैसे ही किसी दुकानदार को दो, तो मानो वो आपसे ऐसे नाराज हो जाता था की वह सिक्का नकली है और इसीलिए आजकल किसी को भी 10 रूपये का सिक्का दो, तो कोई लेने को तैयार ही नहीं होता. लोगों का कहना है कि 10 रूपये के सिक्के अब नहीं चलेंगे, लेकिन आप सुनकर दंग रह जायेंगे कि इन बेकार समझे जाने वाले 10 के सिक्के की कीमत 10 से 15 हजार रूपये हुई है और ये यहाँ पर बेचे जा रहे हैं.

देखें कैसे यहाँ बिक रहे ये 10 के सिक्के:

https://youtu.be/mZgInI5E7sc

आज हम आपको एक वीडियो के माध्यम से बतायेंगे कि आखिर 10 के सिक्के क्यों गायब हो रहे हैं.  भारत में किसी भी अफवाह को लोग बहुत आसानी से सच मान लेते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10 रूपये के सिक्के बंद होने की खबर पूरी तरह से झूठी है क्योंकि अभी  तक आरबीआई ने इसे बंद करने का कोई आदेश नहीं दिया है.

वहीँ इन दिनों एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि कैसे 10 के सिक्के की कीमत 10 से 15 हजार रूपये हुई.  चलिए आपको इसके पीछे की सच्चाई बताते हैं.

आपको बता दें की नीचे दी गई वीडियो में बताया गया है कि कैसे 10 के सिक्कों से लोग करोड़पति बन गये हैं. वैसे ये 10 के सिक्के में जो पीतल लगी थी, वो इंडिया की नहीं बल्कि जर्मनी की थी. अगर इस पीतल को सोने में मिला दिया जाये तो कोई भी इंसान बिना टेस्ट किये उसे पहचान नहीं सकता इसलिए कुछ लोगों ने 10 के सिक्के बंद होने की अफवाह फैलाई क्योंकि उन्हें पता था 10 के सिक्के को सोने में मिलाकर पैसा कमाया जा सकता है. आपको हम पहले ही बता दें की इस खबर की कोई पूछती नहीं है.

ये भी पढ़ें, बाबा के दामाद का खुलासा: मेरी बीवी के साथ बिस्तर पर…

Related posts

बसपा से गठबंधन से बाद यहाँ से कट सकता है सपा प्रत्याशी का टिकट

Shashank
6 years ago

आजाद देश की जनता गुलाम क्यों?

Org Desk
7 years ago

How to include goodness of peanut butter in diet

Minni Dixit
7 years ago
Exit mobile version