भारत के 12 युवा पहलवान इस साल पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) में दुनिया के दिग्गज़ खिलाड़ियों का सामना करते हुए नज़र आयेंगे. जितेंद्र (74 किग्रा) और मंजू (58किग्रा) के अलावा जयपुर टीम के विनोद ओमप्रकाश और पूजा ढांडा, मुंबई टीम के प्रीतम और दिल्ली टीम की संगीता फोगट भी पीडब्ल्यूएल में हिस्सा लेंगे.
पीडब्ल्यूएल एक चुनौतीपूर्ण मंच-
- राष्ट्रीय चैंपियन जितेंद्र (74 किग्रा) और मंजू (58किग्रा) सहित 12 भारतीय युवा पहलवान पीडब्ल्यूएल में नज़र आयेंगे.
- जितेंद्र, कृष्ण और मंजू ने इस साल नंदिनीनगर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किये थे.
- इसके अलावा संगीता फोगट ने भी इस साल जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का 55किग्रा का स्वर्ण अपने नाम किया था.
- अब पीडब्ल्यूएल उनके लिए एक चुनौतीपूर्ण मंच साबित होगा.
- जयपुर टीम के विनोद ओमप्रकाश और पूजा ढांडा, मुंबई टीम के प्रीतम और दिल्ली टीम की संगीता फोगट ऐसे ही कुछ नाम हैं.
- विनोद ने इस साल बैंकाक में एशियाई सीनियर चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था.
- पूजा ढांडा युवा ओलिंपिक की पूर्व रजत पदक विजेता हैं.
- प्रीतम ने एशियाई जूनियर कुश्ती में रजत पदक विजेता रहीं हैं.
- इसके अलावा संगीता एशियाई कैडेटकुश्ती में रजत पदक जीत चुकी हैं.
- भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘उभरते खिलाड़ियों को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है.’
- उन्होंने आगे कहा, ‘हम संघ के स्तर पर कैडेट और जूनियर वर्ग के पहलवान पर ख़ास ध्यान दे रहे हैं.’
- बृजभूषण शरण सिंह ने बताया, ‘इस वर्ग के पहलवान अब सीनियर में पहुँचकर अच्छा प्रदर्शन करने लगे है.’