कोलकता का भारत – न्यू ज़ीलैण्ड मैच की ऐतिहासिक जीत अभी तक बोल रही है. कुछ अलग ही अंदाज़ में रहा भारत का ये २५० मैच किस तरीके से ये ख़ास रहा ये मैच आइये देखें
- भारत की जीत में मत्वपूर्ण योगदान देने वाले तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भारत की जीत के बाज़ीगर रहे.
- शमी की तीन साल की बेटी ICU में भर्ती थी
- मोहम्मद शमी ने एक पिता की भूमिका के साथ साथ खेल के नायक की भूमिका में खेली ये पारी.
- ये शमी का देश के प्रति अतहा प्रेम ही तो था जो खेल में बोल रहा था.
टेस्ट मैच शुरू होते ही ख़राब हुई बेटी की तबियत
- टेस्ट मैच शुरू होने के एक दिन बाद ही बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया था.
- तेज़ बुखार और सांस की तकलीफ से जूझ रही थी नन्ही बच्ची.
- एक पिता का प्यार रोज़ शमी को अस्पताल ले जाता था पर मैच के वक़्त वो पूरा ध्यान खेल पर रखते थे.
- उसी का नतीजा था उन्होंने पूरे मैच में 6 विकेट झटके और भारत ने शानदार जीत दर्ज की.
- मैच ख़त्म होने के साथ शमी के लिए दो खबरें एक साथ आई.
- एक भारत की जीत की दूसरी बेटी की अस्पताल से डिस्चार्ज होने की.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें