[nextpage title=”news” ]
बता दें कि अभी हाल में ही ऐसी खबरें आ रही थी कि 200 रूपये के नोट कुछ दिनों में ATM में डाले जाने हैं. लेकिन इस नोट की वजह से आपको परेशान भी होना पड़ सकता है. जी हां आज हम आपके लिए ऐसी ही एक खबर लेकर आये हैं. बात दें कि खबरों के मुताबिक RBI (200 rs note rbi advice) का दावा है कि 200 रूपये के नोट ATM में डालने से लोगों को एक बार फिर बैंकों की लाईन में खड़ा होना पड़ सकता है…
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
बैंक से मिलेंगे 200 के नए नोट (200 rs note rbi advice):
- बता दें कि सूत्रों के मुताबिक 200 के नए नोट सिर्फ बैंक के काउंटर से ही मिलेंगे.
- कहा जा रहा है कि एटीएम में ये नोट नहीं मिलेंगे.
- बैंक अधिकारी के मुताबिक एटीएम के जरिए नए नोटों को प्रसारित करने का मतलब है.
- भारत की 220,000 मशीनों को दोबारा ठीक कराना.
- अब ऐसे में इस काम को करने में काफी वक्त लग सकता है.
- जिससे लोगों को काफी परेशानी हो सकती है और लोगों को एक बार फिर बैंक की लाइन में लगना पड़ सकता है.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
RBI का सुझाव:
- सूत्रों के मुताबिक RBI का कहना है कि सरकार को 200 रुपए का नोट जारी करते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए.
- वहीँ 200 रुपए के नोट को ATM के जरिए ना जारी किया जाए.
- अगर ये नोट ATM के जरिए जारी किए जाएंगे तो फिर से देश भर के एटीएम को कैलिबरेट करना होगा.
- बता दें कि नोटबंदी के दौरान 2000 और 500 रुपए के नए डिजायन के नोटों के लिए एटीएम को री-कैलिबरेट किया गया था.
- जिसके बाद ही लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी.
- सूत्रों के मुताबिक RBI की सलाह है कि 200 रुपए के नोट बैंक द्वारा जारी किए जाएं और धीरे-धीरे एटीएम को कैलिबरेट किया जाए.
ये भी पढ़ें, सनी के बाद अब ये पोर्नस्टार होगी BIG BOSS के घर में!
ये भी पढ़ें, कभी थे ये अखिलेश के ‘करीबी’, अब सड़क पर बेच रहे हैं भुट्टा!
[/nextpage]