आज पूरे देश में अक्षय तृतीया की धूम है। इस मौके पर हिंदू आस्थाओं में विश्वास रखने वाले लोग नए सामान के साथ-साथ सोना, हीरा और अन्य आभूषणों की खरीदारी करते हैं। अगर आप आभूषण खरीदने जा रहे हैं, तो बता दें कि आज आप नगदी रहित मतलब कैशलेस शॉपिंग कर सकते हैं। इस खास पर्व के मद्देनजर Paytm ने वेल्थ मैनेजमेंट सर्विस की शरुआत कर दी है।
Paytm से करें डिजिटल गोल्ड की खरीदारी :
- अक्षय तृतीया के मद्देनजर चीन की दिग्गज अलीबाबा समर्थित भारतीय डिजिटल पेमेंट सर्विस,
- पेटीएम ने वेल्थ मैनेजमेंट सर्विस की शरुआत कर दी है।
- डिजिटल गोल्ड के तहत यूजर्स 24K 99.9 गोल्ड 1 रुपये में खरीद सकते हैं।
- जिसे स्टोर, ट्रेड और गोल्ड क्वॉइन के तौर पर होम डिलीवर भी कराया जा सकता है।
MMTC-PAMP में हुई पार्टनरशिप :
- पेटीएम ने इसके लिए MMTC-PAMP के साथ पार्टनरशिप की है।
- कंपनी ने दावा किया है कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत कंपनी ने 10 किलो गोल्ड बेचे हैं।
- MMTC-PAMP मेटेरियल्स एंड मेटेरियल्स ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और स्विट्जरलैंड की कंपनी का ज्वाइंट वेंचर है।
- इसे लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन से मान्यता मिली है।
अक्षय तृतीया से जुड़ी जानकारी :
- बता दें कि वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया कहा जाता है।
- शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया पर्व के दिन स्नान, होम, जप, दान आदि का अनंत फल मिलता है।
- इसलिए भारतीय संस्कृति में इसका बड़ा महत्व है।
- मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन ही पीतांबरा, नर-नारायण, हयग्रीव और परशुराम के अवतार हुए हैं, इसीलिए इस दिन इनकी जयंती मनाई जाती है।
- साथ ही इस दिन सोना और आभूषण खरीदने से साल भर आपके जीवन में समृद्धि बनी रहती है।