ब्लाइंड टी-20 विश्व कप में भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 9 विकटों से मात दी. यह मैच भुवनेश्वर के कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ़ औद्योगिक प्रौद्योगिकी स्टेडियम में खेला गया. बता दें कि भारत ने इस टूर्नामेंट में कोई भी लीग मैच नहीं हारा है.
भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को दी मात-
- भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 9 विकेटों से मात दी.
- न्यूज़ीलैण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों ने छह विकेट खोकर 136 रन बनाए.
- जवाब में भारत ने शानदार शुरुआत की.
- भारत ने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए मात्र 9 ओवर में ही 140 रन बनाए.
- यह स्कोर भारत ने केवल 1 विकेट के नुकसान पर बनाया.
- भारत इस टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है.
लगातार 7वीं जीत हासिल की भारत ने-
- भारत ने इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल 7 मैच खेले है.
- इसके साथ ही भारत ने सभी मैच में अपनी जीत दर्ज कराई है.
- भारत इस बार टी-20 विश्व कैप की मेजबानी कर रहा है.
- पूरे टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है.
- भारत इस समय टी-20 विश्व कप की मज़बूत दावेदार है.