Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

उप्र पुलिस द्वारा आयोजित की गयी 57वीं वार्षिक तैराकी एवं क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता

35वीं वाहिनी पीएसी, महानगर, लखनऊ के ‘तरणताल स्टेडियम’ में इन्द्रधनुषीय छटा बिखेरती हुई रंग-बिरंगें परिधानों से सुसज्जित भव्य मार्च-पास्ट की सलामी लेने के उपरान्त 57वीं उ0प्र0पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रासकण्ट्री प्रतियोगिता-2018 का उद्घाटन किया गया। 

आईपीएस अधिकारी आर0के0 विश्वकर्मा ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन :

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आर0के0 विश्वकर्मा (आई0पी0एस0) अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी उ0प्र0 द्वारा किया गया, जिनके साथ जय नारायन सिंह पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी उ0प्र0,  ए0सतीश गणेश, सचिव उ0प्र0 पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड एवं पुलिस महानिरीक्षी, पीएसी मध्य जोन उ0प्र0 लखनऊ,  प्रवीण कुमार, आयोजन सचिव एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएसी लखनऊ अनुभाग लखनऊ, डा0 राकेश सिंह, सह आयोजन सचिव एवं सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी, मायाराम वर्मा, उप सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी, श्रीकान्त तिवारी, सहायक सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी एवं जटा शंकर मिश्र, प्रादेशिक पुलिस क्रीड़ाधिकारी/सहायक सेनानायक, 35वीं वाहिनी पीएसी के साथ मनोज कुमार सिंह शिविरपाल, 35वीं वाहिनी पीएसी उपस्थित रहे।

पुलिस मार्डन स्कूल गोमतीनगर के पुलिस परिवार के बच्चों को मिले पदक :

इस प्रतियोगिता में उ0प्र0 पुलिस के 11 जोनो के लगभग 375 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मेजबान पीएसी मध्य जोन के कप्तान ने सभी खिलाडियों की तरफ से सच्ची खेल भावना से भाग लेने की शपथ ली एवं पुलिस महानिदेशक, पीएसी उ0प्र0 महोदय द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारों को चारो दिशाओं में छोड़कर स्टेडियम में एक नई छटा बिखेर दी।
खेल की शुरूवात सर्वप्रथम पुलिस मार्डन स्कूल गोमतीनगर के पुलिस परिवार के बच्चो एवं अन्य बच्चे जिनके द्वारा राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पदक प्राप्त किया गया था उन्हें मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सम्मानित कर की गयी।

उद्घाटन समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी व लखनऊ के खेल प्रेमी भारी संख्या मेें उपस्थित थे। आज की प्रतियोगिता के परिणाम निम्नवत रहेः-

57वीं उ0प्र0पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रासकन्ट्री प्रतियोगिता-2018 का परिणाम

(1)-400 मीटर फ्री स्टाईल (फाइनल)

प्रथम सुनील यादव लखनऊ जोन 05ः55.05 सेकेण्ड
द्वितीय सत्येन्द्र यादव पीएसी मध्य जोन 06ः06.00 सेकेण्ड
तृतीय अनिल सिंह बरेली 06ः35.23 सेकेण्ड

(2)-200 मीटर व्यक्तिगत मिडले (फाइनल)
प्रथम राम प्रकाश राणा लखनऊ जोन 03ः10.05 सेकेण्ड
द्वितीय दीपक निषाद वाराणसी जोन 03ः15.29 सेकेण्ड
तृतीय सुमेश्वार प्रसाद पीएसी पूर्वी जोन 03ः15.76 सेकेण्ड

(3)-200 मीटर बटर फ्लाई (फाइनल)
प्रथम सत्येन्द्र यादव पीएसी मध्य जोन 03ः23.00 सेकेण्ड
द्वितीय मनोज यादव वाराणसी जोन 03ः40.72 सेकेण्ड
तृतीय नन्दन राणा पीएसी पश्चिमी जोन 03ः53.25 सेकेण्ड
(4)-200 मीटर बैक स्ट्रोक (फाइनल)

प्रथम रमेश राय पीएसी पूर्वी जोन 03ः02.00 सेकेण्ड
द्वितीय वीरेन्द्र सिंह पीएसी पूर्वी जोन 03ः15.22 सेकेण्ड
तृतीय राजेन्द्र प्रसाद यादव पीएसी मध्य जोन 03ः17.62 सेकेण्ड
(5)-100 मीटर फ्री स्टाईल (फाइनल)

प्रथम सुनील कुमार यादव लखनऊ जोन 01ः09.05 सेकेण्ड
द्वितीय दिनेश सिंह पीएसी मध्य जोन 01ः10.28 सेकेण्ड
तृतीय दीपक निषाद वाणासी जोन 01ः11.35 सेकेण्ड

अन्य पुलिस परिवार के बच्चो एवं अन्य बच्चो जिनको सम्मानित किया गया।

साइटेशन :-
1- पुलिस मार्डन स्कूल गोमतीनगर लखनऊ के छात्र संदीप यादव पुत्र श्री चेत राम यादव ने अन्तराश्ट्रीय स्पोर्टस फिटनेस एक्पो नई दिल्ली द्वारा आयोजित राश्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता में षाट पुट में कान्स पदक प्राप्त किया।

2- पुलिस मार्डन स्कूल गोमतीनगर लखनऊ के छात्र अंकुर राजवंषी पुत्र श्री बाबू राम राजवंषी ने अन्तराश्ट्रीय स्पोर्टस फिटनेस एक्पो नई दिल्ली द्वारा आयोजित राश्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता के 200 मीटर दौड़ में कान्स पदक प्राप्त किया।

3- पुलिस मार्डन स्कूल गोमतीनगर लखनऊ के छात्र अंकित वर्मा पुत्र श्री दिनेष कुमार वर्मा ने अन्तराश्ट्रीय स्पोर्टस फिटनेस एक्पो नई दिल्ली द्वारा आयोजित राश्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता के डिस्कस थ्रो में कान्स पदक प्राप्त किया।

4- पुलिस मार्डन स्कूल गोमतीनगर लखनऊ के छात्र आदित्य सिंह पुत्र राजेष कुमार सिंह ने अन्तराश्ट्रीय स्पोर्टस फिटनेस एक्पो नई दिल्ली द्वारा आयोजित राश्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता के त्रिकूद में कान्स पदक प्राप्त किया।

5- पुलिस मार्डन स्कूल गोमतीनगर लखनऊ के छात्र तरून आदित्य पुत्र विनय कुमार मिश्रा ने बालक 16 वर्श में उत्तर प्रदेष की टीम की ओर से प्रतिभाग करते हुये भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट अकादमी कप नई दिल्ली में रजत पदक प्राप्त किया।

6- पुलिस मार्डन स्कूल गोमतीनगर लखनऊ के छात्र आयुश मिश्रा पुत्र कैलाष नाथ मिश्रा ने बालक 16 वर्श में उत्तर प्रदेष की टीम की ओर से प्रतिभाग करते हुये भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट एकडमी कप नई दिल्ली में रजत पदक प्राप्त किया।

7- 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में निवासित राहुल कुमार वर्मा पुत्र आरक्षी सूर्य बली प्रसाद ’’एफ’’ दल 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ द्वारा 14वीं नेषनल पैरा बैटमिन्टन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान, 15वीं नेषनल पैरा बैटमिन्टन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं बिग सुपर-8 सीरीज नेषनल पैरा बैटमिन्टन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान तथा एषियन यूथ पैरा गेम्स दुबई-2017 में तृतीय स्थान तथा इसके अतिरिक्त नेषनल पैरा बैटमिन्टन प्रतियोगिता-2018 तृतीय स्थान प्राप्त कर 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया।

नोटः- छात्रो द्वारा प्रतियोगिताओं में इनके खेल प्रषिक्षक श्री रंजीत यादव (पी0जी0टी षारीरिक षिक्षा) पुलिस मार्डन स्कूल गोमतीनगर के मार्ग दर्षन में उच्चस्तरीय प्रषिक्षण प्राप्त कर विभिन्न खेल स्पार्धाओं में पदक प्राप्त किये गये, जिसमें श्री रंजीत यादव (पी0जी0टी षारीरिक षिक्षा) पुलिस मार्डन स्कूल गोमतीनगर लखनऊ द्वारा प्रषिक्षण प्रदान करने में महत्तवपूर्ण योगदान प्रदान किया गया।

वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर CM योगी करेंगे पंचकोशी यात्रा की शुरुआत

भाजपा से नाराज हिन्दू महासभा देगी समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन

Related posts

पहलवान नरसिंह यादव ने आज की पीएम मोदी से मुलाक़ात

Ishaat zaidi
8 years ago

नौ दिसम्बर को विवाह के बंधन में बंधेंगे ईशांत शर्मा

Namita
8 years ago

आखिरी बॉल पर मैच के साथ टी20 सीरीज पर भी भारत ने किया कब्जा

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version