न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवे वनडे मैच में टीम इंडिया ने देशवासियों को दीवाली का बंपर तोहफा दिया है. सीरीज के पांचवें और अंतिम मुकाबले में भारत ने कीवी टीम को 190 रन से हराकर सीरीज 3-2 से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने अपनी जमीन पर न्यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज न हारने का रिकॉर्ड एक फिर बरकरार रखा.

79 रन में सिमटी कीवी टीम-

  • भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैण्ड के सामने  270 रनों का लक्ष्य रखा था.
  • लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम 23.1 ओवरों में ही सिमट गई.
  • मुकाबले में मेहमान टीम सिर्फ 79 रन ही बना सकी.
  • यह न्यूजीलैंड का अब तक का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है.
  • इससे पहले 2000 में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 24.4 ओवर में 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी.
  • बता दें की आज तक न्यूज़ीलैण्ड भारतीय ज़मीन पर भारत के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं जीती है.

 

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच पांच एकदिवसीय सीरीज का आखिर मैच शुरू हो चूका है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान में उतरी है. इस यह मैच दिलचस्प है क्योंकि सीरीज में दोनों टामें दो-दो मैच जीत कर बराबरी पर हैं. इस मैच की विजेता टीम सीरीज की विनर होगी.

टॉप 11-

  • भारत- रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान),  मनीष पांडे, केदार जाधव, अक्षर पटेल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह.
  • न्यूजीलैंड- मार्टिन गप्टिल, टॉम लेथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, जिमी नीशम, बीजे वॉटलिंग, कोरी एंडरसन, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, मैट हैनरी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी.

 

jayant-yadav

जयंत यादव अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे

 

लाइव अपडेट-

 

  •  भारत की तरफ से रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे मैदान पर उतरे है.
  • शुरू के पांच ओवर भारतीय बल्लेबाजों के लिए ठीक-ठाक रहे.

0-5 ओवर: भारत का स्कोर 17 रन बिना किसी नुकसान के.

  • नवें ओवर की पहली गेंद पर भारत को पहला झटका लगा.
  • अजिंक्य रहाणे (20) जिमी नीशम के गेंद पर कैच आउट हो गए.
  • तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे है.

5-10 ओवर: भारत का स्कोर 45 रन एक विकेट के नुकसान पर.

 

10-11 ओवर: भारत का स्कोर 71 रन एक विकेट के नुकसान पर.

  • रोहित शर्मा ने मैच का पहला अर्धशतक जाड़ा.
  • रोहित ने 49 गेंदों में 50 रन पूरे किये.

15-20 ओवर: भारत का स्कोर 110 एक विकेट के नुकसान पर.

  • 21वें ओवर की समाप्ति पर भारतीय टीम का महत्वपूर्ण विकेट गिर गया.
  • रोहित शर्मा 70 (65) पर ट्रेंट बोल्ट के गेंद पर जिमी नीशम द्वारा कैच आउट हो गए.

20-25 ओवर: भारत का स्कोर 115 दो विकेट के नुकसान पर.

 

25-30 ओवर: भारत का स्कोर 154 दो विकेट के नुकसान पर.

 

30-35 ओवर: भारत का स्कोर 183 रन दो विकेट के नुकसान पर.

  • विराट कोहली ने अपना 38वां अर्धशतक पूरा किया.
  • 37वें ओवर की तीसरी बॉल पर धोनी (14) मिशेल सैंटनर की गेंद पर एलबीडब्लू हुए.
  • अगले ही ओवर में मनीष पाण्डेय बिना खता खोले पवेलियन लौट गए.

35-40 ओवर: भारत का स्कोर 199 चार विकेट के नुकसान पर.

  • 43वें ओवर की पहली गेंद पर चक्का मरने के चक्कर में कोहली आउट हो गए.
  • कोहली ने ईश सोढ़ी की गेंद पर मार्टिन गप्टिल को अपना कैच थमा दिया.

40-45 ओवर: भारत का स्कोर 231 पांच विकेट के नुकसान पर.

  • आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर पटेल ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए.

45-50 ओवर: भारत का स्कोर 269 छह विकेट के नुकसान पर.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें