सरकारी सुविधाओं और जरूरी कामों के लिए अनिवार्य आधार कार्ड अब स्काइप से जुड़ने जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ‘मेड फॉर इंडिया’ स्काइप लाइट ऐप के साथ आधार नंबर को जोड़ने की सुविधा दी है। इससे कॉल करने वालों की ऑनलाइन पहचान हो सकेगी। बता दें कि धोखाधड़ी से बचाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें… मध्य प्रदेश : आधार कार्ड ने मिलाया बिछड़ा हुआ परिवार!
आधार से जुड़ेगा स्काइप लाइट :
- माइक्रोसॉफ्ट ने कहा स्काइप लाइट के नए वर्जन के साथ आधार को इंडिग्रेट किया गया है।
- ताकि यूजर्स की पहचान ऑनलाइन वैरिफाई किया जा सके।
- जिससे लोगों को ज्यादा सुरक्षित रूप से संचार या वार्तालाप करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें… ‘पैन कार्ड’ को ‘आधार कार्ड’ से लिंक कराने की प्रक्रिया में इनको मिली छूट!
आधार के माध्यम से होगा स्काइप पर पहचान :
- गौरतलब है कि आधार को दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पहचान नंबर प्लान माना जाता है।
- आधार के माध्यम से स्काइप पर दोनों ही पक्ष वीडियो कॉल पर एक-दूसरे की पहचान कर सकते हैं।
- माइक्रोसॉफ्ट ने कहा स्काइप आधार से संबंधित किसी भी जानकारी को स्टोर नहीं करेगा।
- साथ ही हमेशा की तरह यूजर की निजी जानकारी, उसका वीडियो और ऑडियो बातचीत, उसकी चैट रिकार्ड सुरक्षित रूप से एनक्रिप्टेड रहेगा।
यह भी पढ़ें… आधार कार्ड पर नागरिकता का प्रमाण नहीं, तो प्रमाण क्या है?