दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में एप आधारित बस सर्विस शुरू करने की घोषणा की है। शुक्रवार को गोपाल राय ने इस नीति की घोषणा करते हुए बताया कि जिस भी कम्पनी के पास 50 से ज्यादा बसें हैं, 1 जून से वे अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
बसों में होंगीं ये खासियतें:
- सभी बसों में एसी, वाईफाई, जीपीएस और सीसीटीवी जैसी खास सुविधाएं होंगीं।
- ये सभी सीएनजी बसें होंगीं।
- बस में जिनती सीट होंगीं, उतने ही यात्री जा सकेगें।
- कोई भी यात्री बस में खड़ा नहीं हो सकेगा।
- सभी बसों की सीट की बुकिंग एप के जरिये होगी। कोई भी व्यक्ति बिना सीट बुक किये बस से यात्रा नहीं कर सकेगा।
- बसों के किराए का भुगतान सिर्फ एप के जरिये होगा।
- कोई भी व्यक्ति नकद भुगतान नहीं कर सकेगा।
- बिना सीट बुक किये बस से यात्रा करने वाले से चालान के रूप में 2500 रूपये लिए जायेंगे।
- सेवा प्रदाता को महिलाओं की सुरक्षा के लिए एप में एक पैनिक बटन लगाना होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें