बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पूर्वांचल में जाना-माना नाम है। मुख्तार लगातार 4 बार से ज्यादा मऊ से विधायक रह चुके हैं। मुख्तार ने अपने साथ ही अपने बेटे अब्बास अंसारी को चुनाव में उतारा मगर वो हार गया था। अब अब्बास अंसारी के 2019 के चुनाव में लड़ने वाली सीट का खुलासा हो गया है।
इस सीट से लड़ेगे अब्बास अंसारी :
- बाहुबली मुख्तार अंसारी अपने बेटे अब्बास अंसारी को राजनीति में स्थापित करने में लगे हुए हैं।
- अब्बास अंसारी को मऊ की घोसी सीट से बसपा ने उतारा था मगर वो हार गये था।
- मगर बसपा ने एक बार फिर से 2019 के चुनाव में अब्बास अंसारी को उतारने की तैयारी कर ली है।
- चर्चा है कि अब्बास अंसारी को आजमगढ़ से बसपा का टिकट दिया जा सकता है।
- बसपा सुप्रीमों मायावती की आजमगढ़ में रैली की तैयारी भी उन्होंने की है।
- बसपा सुप्रीमों मायावती की रैली को सफल बनाने के लिए वह लगातार जनसंपर्क कर रहे है।
ये भी पढ़ें, निकाय चुनाव जीतने के लिए अखिलेश ने बनाया ये सीक्रेट प्लान
- अगर मायावती अब्बास अंसारी की मेहनत से खुश हुई तो उन्हें आजमगढ़ से टिकट मिल सकता है।
- बीते कई दिनों से लगातार एक के बाद एक कई दिग्गज बसपा का साथ छोड़ कर जा चुके हैं।
- इसी कारण अपने संगठन को मजबूत करने के लिए बसपा नगर निगम का चुनाव भी लड़ रही है।
- पूर्वांचल में इस समय मुख़्तार अंसारी बसपा का चेहरा बन चुके हैं।
- रैली में भीड़ जुटाने से लेकर फंडिंग की जिम्मेदारी उन्हीं ने ले रखी है।