भारत के खिलाफ पहला क्रिकेट टेस्ट भले ही ड्रॉ की ओर बढ़ता नजर आ रहा है लेकिन आदिल राशिद इससे सहमत नहीं है. उनके अनुसार राजकोट टेस्ट में कुछ भी हो सकता है. उन्होंने संभावना जताई है कि किसी भी टीम की जीत या मैच ड्रॉ हो सकता है. आदिल राशिद इंग्लैंड के लेग स्पिनर है.

तीनों ही परिणाम संभव-

  • इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नतीजे की संभावना से इनकार नहीं किया है.
  • राशिद ने कहा, ‘तीनों नतीजे यानी किसी भी टीम की जीत या ड्रॉ होना संभव हैं.’
  • उन्होंने कहा कि अभी पांचवें दिन भी काफी क्रिकेट खेला जाना है.
  • इंग्लैंड के लेग स्पिनर ने कहा, ‘पहले हमें कुछ रन बनाने होंगे, फिर देखते है क्या होता है.’
  • आगे उन्होंने कहा, ‘यदि हम अच्छी स्थिति में रहे तो जीत भी सकते हैं.’
  • राशिद ने कहा कि वह पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक के साथ काम कर रहे हैं.
  • सकलैन मुश्ताक इंग्लैंड के गेंदबाजी सलाहकार हैं.
  • उन्होंने कहा,‘मैं इन हालात में बल्लेबाजों को आउट करने की रणनीति पर काम कर रहा हूं.’
  • आगे उन्होंने बताया, ‘गेंद को स्पिन कराने अहम है.’
  • राशिद ने कहा, ‘मैं जिस रफ्तार में सहज हूं ,वह अहम है.’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें