Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

ऐश्वर्या राय के नये शौक पर खर्च होते हैं बच्चन परिवार के करोड़ों रुपए

सभी को मालूम हैं कि बच्चन परिबार की बहू बनने से पहले ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड का ख़िताब भी हासिल कर चुकी हैं। अपने समय में ऐश्वर्या बॉलीवुड की बहुत बड़ी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। ऐश्वर्या की खूबसूरती के चर्चे आज भी पूरे विश्व में किये जाते हैं। 40 साल की होने के बाद भी ऐश्वर्या आज भी बॉलीवुड की खूसबूरत एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं। इन्होने हॉलीवुड की काफी फिल्मो में भी काम किया हैं। इसके बाद भी ऐश्वर्या राय को एक ऐसी गंदी आदत पड़ चुकी है जिसके ऊपर बच्चन परिवार के करोड़ो रूपये खर्च होते हैं।

ऐश्वर्या ने की थी दमदार वापसी :

जब अभिषेक ने ऐश्वर्या से शादी की और उसके बाद जब वह ऐश माँ बना गयी तब लोगो ने ये मान लिया था कि अब ऐश बॉलीवुड में नहीं काम करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ऐश्वर्या ने शानदार कमबैक किया जिससे हर कोई दंग रह गया था।

aishwarya rai

जिस तरह ऐश ने फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल ‘ में बोल्ड और हॉट सीन दिये, उसे देखने के बाद ये लग ही नहीं रहा था कि वह शादी शुदा हैं और एक बच्ची की माँ भी हैं।aishwarya rai

शादी और 1 बच्चे की माँ बनने के सभी ने उम्मीद छोड़ दी थी कि अब ऐश बॉलीवुड में कमबैक करेगी और सभी ने तो ये सोचा था कि अब वह पहले जितनी फिट भी नहीं रहेगी लेकिन एक माँ बनने के बाद भी ऐश ने अपनी फिटनेस पहले से भी ज्यादा अच्छे से मेन्टेन कर रखी हैं।

aishwarya rai

पहले सब ने ये ही सोचा था की ऐश्वर्या अब काफी मोटी हो जाएगी। अक्सर देखा जाता है कि प्रेगनेंसी के बाद महिलाओं का वजन बढ़ जाता है। ऐसे में ऐश्वर्या का परफेक्ट फिगर होना सभी के लिए चौकाने वाली बात थी। सवाल ये उठता है कि आखिर ऐश्वर्या ने ऐसा कैसे किया। वो इतनी जल्दी कैसे खुद को फिट कर सकीं।

इस्तेमाल की थी ख़ास दवा :

मुंबई मिरर ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि ऐश्वर्या प्रेग्नेंट होने बाद ही ऑनलाइन टोनिंग ऑयल (तेल) मंगाया करती थी। अख़बार में छपी रिपोर्ट में लिखा था कि ऐश्वर्या राय ने खुद को स्लिम रखने के लिए एक टोनिंग ऑयल बुक किया है।

ऐश्वर्या सालों से इस आयुर्वेदिक स्लिमिंग तेल का इस्तेमाल कर रही हैं। हर फिल्म से पहले ये तेल केरल से मंगवाती हैं। अख़बार में छपी इस रिपोर्ट से हर कोई समझ गया था कि आखिर कैसे फिट रखा ऐश ने अपने आप को। खबरों की माने, बताया जा रहा हैं कि ये ऑइल बहुत ही ज्यादा महंगा हैं।

Related posts

पद्म भूषण के लिए पीवी सिन्धु के नाम की खेल मंत्रालय ने की सिफारिश

Kamal Tiwari
8 years ago

आगरा में शुरू हुई `ताज गोज गोल्ड` प्रदर्शनी!

Shashank
9 years ago

भारत के शानदार प्रदर्शन का अधिकांश श्रेय कोहली और कुंबले को: संजय बांगर

Namita
8 years ago
Exit mobile version