ब्लैकबेरी ने अपना एंड्रॉयड बेस्ड DTEK50 स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च किया था । इस मोबाइल को लॉन्च करते वक्त ही कंपनी ने अपना हार्डवेयर बिजनेस खत्म करने का ऐलान कर दिया था। अब ये कम्पनी मोबाइल के मार्केट में अपने सफर को खत्म कर रही है।
ब्लैकबेरी ने खत्म किया अपना 14 साल पुराना सफर
- स्मार्टफोन का डेवेलपमेंट ब्लैकबेरी ने नहीं टीसीएल की सहयोगी कंपनी ऐल्काटेल ने किया था।
- अब कंपनी मोबाइल बिजनेस बंद करना का ऐलान आधिकारिक तौर पर कर दिया है।
इसे भी पढ़े- ऑनलाइन डेटिंग करते समय साइबर क्राइम का हो सकते हैं शिकार !
- कुछ महीने पहले कंपनी के सीईओ जॉन शेन ने भी साफ कर दिया था।
- कि अगर सितंबर तक मोबाइल बिजनेस फायदे में नहीं आया तो इसे बंद कर दिया जाएगा.
- अब जब सिंतबर आने के बाद भी कम्पनी को कोई फायदा नही हुआ तो मोबाइल बन्द करने का ऐलान कर दिया ।
- ब्लैकबेरी के नये स्मार्टफोन्स अब बाजार में देखने को नहीं मिलेंगे।
- अब ब्लैकबेरी अपनी पार्टनर कंपनियों से हार्डवेयर डेवलप कराएगी।
- इसका मतलब अब दूसरी कम्पनियों के ऐसे मोबाइल आ सकते है जिसमें ब्लैकबेरी की ही ब्रांडिंग होगी।