महेंद्र सिंह धोनी की झारखंड टीम को हराकर गुजरात ने रणजी ट्राफी के फाइनल्स में जगह बनाई है. 1950-51 के बाद यह पहला मौका है जब गुजरात टीम ने रणजी के फाइनल में प्रवेश किया हो. गुजरात टीम ने झारखंड को 123 रनों से हराकर फाइनल्स में अपनी जगह पक्की की है.
गुजरात ने झारखंड को हराकर बनाई अपनी जगह-
- गुजरात ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
- अपनी पहली पारी गुजरात ने 390 पर खत्म की थी.
- इसके बाद झारखंड ने अपनी पहली पारी 408 रनों पर खत्म की.
- अपनी दूसरी पारी में गुजरात ने 252 रन बनाये.
- इसका जवाब देते हुए झारखंड ने 111 रन ही बना पाई.
- इस प्रकार गुजरात ने झारखंड पर 123 रनों से जीत हासिल.
- 1950-51 के बाद यह पहला मौका है जब गुजरात रणजी के फाइनल में पहुंची हैं.
- अब गुजरात को तमिलनाडु या मुंबई में से किसी एक टीम से फाइनल्स में भिड़ना है.
- इस जीत के साथ ही झारखंड का पहली बार फाइनल्स ने खेलने का सपना अधूरा रह गया.
- 66 साल बाद गुजरात टीम ने फाइनल्स में प्रवेश किया है.