इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टीम के मौजूदा विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को जगह दी गई है. विकेटकीपर पार्थिव पटेल की 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है.
साहा को दी गई है आराम की सलाह-
- साहा के पैरों में खिचाव के चलते उन्हें आराम की सलाह दी गई है.
- इसी के चलते पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया गया है.
- तीसरा मैच 26 नवम्बर को मोहाली में खेला जायेगा.
- भारत ने पिछला टेस्ट 246 रन से जीत कर श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है.
आखिरी टेस्ट 2008 में खेला था पार्थिव ने-
- इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में 17 बरस की उम्र में पार्थिव पटेल ने अपना पहला टेस्ट खेला था.
- उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच अगस्त 2008 में कोलंबो में खेला था.
- अपने आखिरी टेस्ट मैच में पार्थिव ने पहली पारी में 13 और दूसरी पारी में 1 रन बनाये थे.
- बता दें, पार्थिव अभी अच्छे फॉर्म में है.
- पार्थिव के आने से टीम इंडिया को बैटिंग आप्शन भी मिलेगा.
गंभीर हुए बाहर-
- मंगलवार को बीसीसीआई ने 16 मेंबर्स की टीम का एलान किया है.
- इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाकि बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए ओपनर गौतम गंभीर को बाहर कर दिया गया है.
- गंभीर को फिर से रणजी ट्राफी के लिए रिलीज़ कर दिया गया है.
- इसके अलावा मीडियम फ़ास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें