टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों के सीरीज का चौथा मुकाबला जीत कर सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है. चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 36 रनों से हराया था. टीम इंग्लैंड को क्रिकेट इतिहास में 86 सालों बाद ऐसी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

86 बाद लौट कर आई ऐसी शर्मनाक हार-

  • वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड को एक पारी और 36 रनों के साथ हार का सामना करना पड़ाथा.
  • यह एक ऐसे हार थी जो इंग्लिश टीम के लिए पूरे 86 राल बाद लौट कर आई.
  • पहली पारी में 400 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था.
  • इंग्लैंड के साथ ऐसा 2016 से पहले आखिरी बार 1930 में हुआ था.
  • क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के अलावा साल 2011 में सिर्फ श्रीलंका के साथ ऐसा हुआ था.

हार के बाद बयानबाज़ी-

  • हार के बाद इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने एक विवादित बयान दिया है.
  • एंडरसन ने कहा कि ‘कोहली ने अधिकतर रन भारतीय परिस्थितियों में बनाये हैं.’
  • जेम्स एंडरसन के अनुसार इससे उनकी कमजोरियां खुलकर सामने नहीं आ रही हैं.’
  • हार के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों के बारे में तरह-तरह की बयानबज़ी कर रहे है.
  • लेकिन उनके लिए ये दौर कितना दर्दनाक रहा है ये साफ पता चल रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें