जिस पल का सभी भारतीयों को इन्तजार था वो पल आ गया है। जी हाँ आज से क्रिकेट का महाकुम्भ शुरू हो रहा है। क्रिकेट के मैदान भी तैयार हैं और क्रिकेट के दीवाने भी तैयार हैं अपनी टीम को जिताने के लिए। इस महाकुम्भ का आगाज 8 मार्च से नागपुर में जिम्बाब्वे बनाम हांगकांग के मैच के साथ शुरू हो जायेगा।
इस महाकुम्भ में इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी। 8 टीमों का ऐलान किया जा चुका है और 2 टीमों के चयन के लिये 8 टीमों के बीच में क्वालीफ़ायर राउंड खेला जायेगा। इस क्वालीफ़ायर राउंड में 12 मैच खेले जायेंगे जिनमे से 2 टीमों को टॉप 10 में जगह बनाने का मौका मिलेगा। आइये जानते है इस महाकुम्भ में हिस्सा लेने वाली टीमों के बारे में-
- भारत
- श्रीलंका
- साउथ अफ्रीका
- वेस्ट इंडीज
- इंग्लैंड
- ऑस्ट्रेलिया
- न्यूजीलैंड
- पाकिस्तान
- क्वालीफ़ायर (1ए)
- क्वालीफ़ायर (1बी)
इस महाकुम्भ में 35 मैच खेले जायेंगे। ये सभी मुकाबले दिल्ली, नागपुर, कोलकाता, मोहाली, बैंगलुरु, धर्मशाला, चेन्नई और मुंबई में खेले जायेंगे। इस महाकुम्भ में सभी टीमें विजेता बनने की प्रबल दावेदार हैं। ऐसे में भारतीय टीम को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हाल ही में एशिया कप जीतकर आई भारतीय टीम के हौसले बुलन्द हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की भारतीय टीम इन कड़ी चुनौतियों का सामना कैसे करेगी। हम उम्मीद करते है की भारतीय टीम इस महाकुम्भ का आगाज न्यूज़ीलैंड पर जीत दर्ज करके करे और एशिया कप में मिली विजय को एक बार फिर से दोहराते हुये इस टी20 विश्वकप की विजेता बने।