Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

टी 20 विश्वकप महायुद्ध का आगाज, एशिया कप में बाजी मारी अब टी 20 विश्वकप की बारी !

T20 World cup

जिस पल का सभी भारतीयों को इन्तजार था वो पल आ गया है। जी हाँ आज से क्रिकेट का महाकुम्भ शुरू हो रहा है। क्रिकेट के मैदान भी तैयार हैं और क्रिकेट के दीवाने भी तैयार हैं अपनी टीम को जिताने के लिए। इस महाकुम्भ का आगाज 8 मार्च से नागपुर में जिम्बाब्वे बनाम हांगकांग के मैच के साथ शुरू हो जायेगा।

T20-World-cup

इस महाकुम्भ में इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी। 8 टीमों का ऐलान किया जा चुका है और 2 टीमों के चयन के लिये 8 टीमों के बीच में क्वालीफ़ायर राउंड खेला जायेगा। इस क्वालीफ़ायर राउंड में 12 मैच खेले जायेंगे जिनमे से 2 टीमों को टॉप 10 में जगह बनाने का मौका मिलेगा। आइये जानते है इस महाकुम्भ में हिस्सा लेने वाली टीमों के बारे में-

इस महाकुम्भ में 35 मैच खेले जायेंगे। ये सभी मुकाबले दिल्ली, नागपुर, कोलकाता, मोहाली, बैंगलुरु, धर्मशाला, चेन्नई और मुंबई में खेले जायेंगे। इस महाकुम्भ में सभी टीमें विजेता बनने की प्रबल दावेदार हैं। ऐसे में भारतीय टीम को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हाल ही में एशिया कप जीतकर आई भारतीय टीम के हौसले बुलन्द हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की भारतीय टीम इन कड़ी चुनौतियों का सामना कैसे करेगी। हम उम्मीद करते है की भारतीय टीम इस महाकुम्भ का आगाज न्यूज़ीलैंड पर जीत दर्ज करके करे और एशिया कप में मिली विजय को एक बार फिर से दोहराते हुये इस टी20 विश्वकप की विजेता बने।

Related posts

1000 unique llamas have inhabited the Blockchain and if you are excited to find new friends than join the community of furry family – Llamaverse.

Desk
3 years ago

अभी हुआ खुलासा डॉन की प्रेमिका के बाथरूम में लगे थे कैमरे

Praveen Singh
7 years ago

‘कर के दिखला दे गोल’ फीफा अंडर-17 विश्व कप का ऑफिशियल सांग हुआ लांच

Namita
7 years ago
Exit mobile version