इंग्लैंड सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को टीम से अलग कर दिया गया है. मोहाली में जारी तीसरे टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में हार्दिक के कंधे में चोट लगी थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पंड्या के चोटिल होने की पुष्टि की है.
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर-
- भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या चोटिल हैं.
- उन्हें मोहाली टेस्ट में टीम से अलग कर दिया गया है.
- वो विशेषज्ञ के पास इलाज के लिए जायेंगे.
- इसके अलावा केएल राहुल और वृद्धिमान साहा भी चोटिल होने के करम मोहाली टेस्ट का हिस्सा नहीं है.
- केएल राहुल को भी बाईं कलाई में चोट से उबरने के लिए टीम से अलग कर दिया गया है.
- उनकी जगह युवा खिलाड़ी करुण नायक को डेब्यू करने का मौका मिला.
- हालांकि राहुल मुम्बई में 8 दिसम्बर से खेला जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएंगे.
- इसके अलावा विकेट कीपर वृद्धिमान साहा भी मोहाली टेस्ट से पहले घायल हो गए थे.
- वृद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को 8 साल बाद टीम में स्थान मिला.
यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: सुरीले रैना की बल्लेबाज़ी है लाजवाब
यह भी पढ़ें: पीवी सिंधू और समीर वर्मा पहुंचे हांगकांग ओपन फाइनल में
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें