आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा, पूनम यादव और राष्ट्रीय चयनकर्ता हेमलता काला जब घर लौटीं तो उनका जोरदार स्वागत हुआ।
खेल प्रेमियों ने किया ज़ोरदार स्वागत-
- ताज महल के शहर आगरा के खेल प्रेमियों ने घर लौटीं दीप्ति शर्मा, पूनम यादव और राष्ट्रीय चयनकर्ता हेमलता काला का जोरदार स्वागत किया।
- सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम ने शानदार जीत दर्ज कराई थी।
- इसके बाद लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में मेजबान इंग्लैंड ने नौ रनों से हरा दिया था।
- आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम उप-विजेता रही।
- दीप्ति, पूनम और हेमलता की तिगड़ी को शुक्रवार को खुले वाहन में भगवान टाकिज से एकलव्य स्टेडियम तक ले जाया गया।
- आठ किलोमीटर के इस रास्ते में उनके साथ उनके दोस्त, परिवार के सदस्य मौजूद थे।
- इस दौरान हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर मौजूद थे।
- इसके बाद स्टेडियम में हुए सम्मान समारोह में इन तीनों का स्वागत किया गया।
- महिला क्रिकेट में दिए गए योगदान की सराहना की गई।
यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र सरकार महिला टीम की खिलाड़ियों को करेगी पुरस्कृत!
सही राह पर महिला क्रिकेट : झूलन गोस्वामी
अपनी टीम की खिलाड़ियों पर गर्व : मिताली राज
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें