रिलायंस जियो का मुकाबला करने की एक चाल के तहत देश की नंबर एक मोबाइल सेवाप्रदाता भरतीय एयरटेल ने अपनी 4जी और 3जी इंटरनेट मोबाइल सेवाओं की दरें 80% तक घटा दी हैं। एयरटेल की एक विशेष योजना में यह सेवा 51 रुपये प्रति गीगाबाइट (GB) की दर से दी जा रही है।
केवेल 51 रुपये मे मिलेगी, 3जी और 4जी इंटरनेट की सुविधा:
- कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि 1498 रुपये की रीचार्ज योजना में उसके ग्राहकों को 28 दिन के अंदर 1जीबी 3जी और 4जी मोबाइल डाटा डाउनलोड करने का मौका रहेगा|
- 1 जीबी डाटा की यह सीमा खत्म हो जाने पर ग्राहक केवल 51 रुपये के अतिरिक्त रीचार्ज पर 1जीबी
- 3जी और 4जी डाटा डाउनलोड की सुविधा और हासिल कर सकते हैं|
- यह छूट उन्हें 12 महीने तक मिलेगी और इस दौरान वह जितनी बार चाहे, इस तरह का रीचार्ज करा सकते है|
- इस समय कंपनी 3जी और 4जी नेटवर्क सेवाओं पर 259 रुपये में 1जीबी इंटरनेट डाटा देती है|
- यह स्कीम 28 दिन की वैधता वाली है|
- कंपनी 748 रुपये की एक और योजना भी पेश करने जा रही है, जिसमें 99 रुपये के रीचार्ज पर 1जीबी 4जी डाटा मिलेगा, इसकी वैधता छह माह की होगी है|
31 अगस्त से पूरे देश में लागू हो जाएंगी योजनाएं,
- कंपनी ने कहा है, “ये प्रीपेड योजनाएं दिल्ली में चालू हो गई है, और 31 अगस्त से पूरे देश में लागू हो जाएँगी”
- भरतिय एयरटेल के निदेशक-परिचालन अजय पुरी ने कहा कि “इन नवोन्मेषी (इनोवेटिव) योजनाओं के माध्यम से हम डाटा योजनाओं के मूल्य को नए ढंग से परिभाषित कर रहे हैं|
- जिससे हमारे ग्राहकों को अपने पुराने खर्च पर ही ज्यादा सुविधा इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा|”
- कंपनी ने अभी पिछले महीने ही पुराने खर्च पर 67 प्रतिशत अधिक 3जी और 4जी डाटा सुविधा देने की योजना घोषित की थी|
रिलायंस जियो अपनी सेवाओं का वाणिज्यिक परिचलन शुरू करने की तैयारी में है। कंपनी ने कहा है,” कि वह अपने नेटवर्क पर इस समय परीक्षण के तौर पर 15 लाख से अधिक प्रयोग कर्ताओं को जोड़े हुए है।”