[nextpage title=”viral” ]
भारतीय टेलिकॉम जगत में जियो के आने के बाद से जहाँ ज्यादातर लोग खुश हैं तो वहीँ अन्य टेलिकॉम कंपनियों में हाहाकार मचा हुआ है। असल में जियो के प्लान इतने ज्यादा सस्ते है कि उतनी कीमत में अन्य कंपनियों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। मगर फिर भी कंपनियां अपने ग्राहकों को आकर्षक ऑफर देकर किसी तरह रोकने में लगे हुए है। अब AIRTEL ने अपने ग्राहकों को 1000 GB का बोनस डाटा (bonus data) देने का ऐलान कर दिया है।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
ब्रॉडबैंड ग्राहकों को मिलेगा बोनस (bonus data) :
- जियो के आने के बाद से ही अन्य टेलिकॉम कंपनियों में अपने अस्तित्व को लेकर जंग छिड़ गयी है।
- सभी कम्पनियाँ नए-नए आकर्षक ऑफर लाकर ग्राहकों को अपने साथ बाँधे रखना चाहती है।
- इसे कारण सभी कंपनियां नए-नए ऑफर लाने में लगी हुई हैं।
- अब भारत की टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने भी ग्राहकों के लिए बोनस प्लान लांच कर दिया है।
- इसके अंतर्गत बिगबायट ऑफर के जरिए यूजर्स को 8 महीनों तक 1,000GB बोनस डेटा मिलेगा।
- साथ ही एयरटेल कई अन्य प्लान भी शुरू कर रहा है जिसमें 1000 GB डाटा मिलेगा।
ये भी पढ़ें, अब भारतीय सेना के जवान पियेंगे ‘पैकेट’ का दूध!
- एयरटेल के ये सभी प्लान 31 मार्च 2018 तक वैधता में रहेंगे।
- इन सभी प्लान की कीमत 599 से लेकर 1,999 तक रखी गयी है।
- कंपनी का कहना है कि यूजर के मासिक सीमा पर करने के बाद उसे ये एक्स्ट्रा डाटा प्राप्त होगा।
- मतलब है कि यदि किसी की सीमा 60 GB है तो उसे ये यूज करने के बाद ऑफर का लाभ मिलेगा।
- कंपनी द्वारा 1299, 1499, 1799 और 1999 के प्लान्स पर 1000 GB डाटा दिया जा रहा है।
- इसके लिए ग्राहकों को किसी भी एयरटेल स्टोर पर जाकर अपना प्लान लेना होगा।
- फिर मासिक डाटा को इस्तेमाल कर लेने के बाद आप ऑफर का लाभ उठा पायेंगे।
ये भी पढ़ें, GST के बाद Jio लाया बंपर ऑफर, 95 रूपये में मिलेगी ये सेवा!
[/nextpage]