भारतीय टेलीकॉम कम्पनी एयरटेल ने शुक्रवार को एक नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान से यह रिलायंस जियो से टक्कर लेने के लिए तैयार है। एयरटेल ने 90 दिनों कि वैलिडिटी के साथ 1,494 रूपए में 4G डेटा देने का ऑफर दिया है।
क्या जियो से अच्छा है,एयरटेल का यह ऑफर:
- कंपनी ने कहा है कि ‘Special 4G data pack’ में 90 दिनों का फ्री 4G डेटा दिया जाएगा।
- लेकिन ये ऑफर पूरी तरह से फ्री नहीं है।
- इस ऑफर के लिए प्रीपेड यूजर्स को 1,494 रुपये देने होंगे।
- अभी तो यह ऑफर सिर्फ दिल्ली वालों के लिए ही लांच किया गया है।
- लेकिन बाद में ये प्लान और भी दुसरे शहरों में लांच किया जायेगा।
- यह प्लान भारतीय टेलिकॉम बाज़ार में रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए लांच किया गया है।
- एयरटेल खुद को चाहे जितना फ़्री कह ले लेकिन ये किसी भी मामले में फ्री नही है।
- इस पैक में दिया गया डेटा अगर 30GB से ज्यादा डाउनलोड कर लिया तो नेट कि स्पीड बहुत कम हो जाएगी।
- रिलायंस जियो ने 50 रूपए में 1GB डेटा देने को कहा था।
- इसीलिए अब रिलायंस ने भी 1,495 रूपए में 30GB डेटा देने को कहा है।
- यूजर्स को 50 रूपए में 1GB डेटा मिलेगा।
- जिसकी वैलिडिटी 90 दिनों कि होगी।
- 30GB डेटा अगर आपका एक महीने में ही खत्म हो गया तो आगे 2 महीने तक यूजर्स को 2जी की स्पीड मिलेगी।
- जो अनलिमिटेड होगा।
- वैसे ये एयरटेल का प्लान जियो से काफी सस्ता है।
- जियो में 1,499 रूपए में 20GB 4जी डेटा मिलता है।
- वो भी 28 दिनों कि वैलिडिटी के साथ।
- मतलब यूजर्स को प्रति GB के लिए सिर्फ 75 रूपए देने होंगे।
- अभी तो यह ऑफर फ्री है।
- इसलिए अभी इसपर कोई फर्क नही पड़ेगा।
- लॉन्च के बाद जियो अपने प्लान और भी सस्ते कर सकता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें