Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

रहाणे के शतक ने भारत को किया बेहद मजबूत, 304 रनों की बढ़त पर पारी घोषित

भारतीय क्रिकेट टीम ने सबीना पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज को चारो खाने चित कर दिया है। विराट सेना के बल्‍लेबाजों ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को बारिश की आंखमिचौली के बीच अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 500 रनों पर घोषित कर दी। भारत को पहली पारी की तुलना में 304 रनों की बढ़त प्राप्त है। उमेश यादव (19) का विकेट गिरने के साथ बारिश का जो सिलिसिला शुरू हुआ, वह दिन का खेल खत्म होने तक जारी रहा. इसी बीच, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी।

उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 108 रनों पर नाबाद लौटे। यह उनके करियर का सातवां शतक है। रहाणे ने 237 गेंदों पर 13 चौके और तीन छक्के लगाए। वह भारतीय पारी के मध्य और निचले क्रम में कुछ बेहतरीन साझेदारियों के सूत्रधार बने।

रहाणे ने रिद्धिमान साहा 47 रनों के साथ छठे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा उन्होंने कोहली 44 रनों के साथ चौथे विकेट के लिए 33 रनों, रविचंद्रन अश्विन 3 रनों के साथ पांचवें विकेट के लिए 17 रनों, अमित मिश्रा 21 रनों के साथ सातवनें विकेट के लिए 33 रनों और उमेश के साथ नौवें विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी करने में सफल रहे।

रहाणे और साहा दूसरे दिन स्टम्पस तक नाबाद थे रहाणे ने 42 और साहा ने 17 रन बनाए थे. तीसरे दिन का पूरा सत्र खेलने के बाद साहा भोजनकाल से पहले फेके गए ओवर में आउट हुए।

साहा ने 116 गेंदों पर पांच चौके लगाए उनका विकेट 425 के कुल योग पर गिरा मिश्रा ने 42 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया जबकि मोहम्मद समी खाता नहीं खोल सके। उमेश ने 14 गेंदों की तेज पारी में चार चौके लगाए।

 

Related posts

फोन खो जाने पर इस तरह करें व्हाट्सएप्प अकाउंट को ‘डिलीट’!

Shashank
7 years ago

नए वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करने वित्त मंत्री के साथ विधानसभा पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ

Desk
7 years ago

Kajol attends the special screening of ‘Incredibles2’ at Sunny Sound: Pics

Yogita
6 years ago
Exit mobile version