धर्मशाला टेस्ट के दौरान अपने पहले टेस्ट की कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे ने कहा कि भले ही महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान न हो लेकिन उनसे सीखने को काफी कुछ मिलेगा. बता दें कि अजिंक्य रहाणे और महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल की राइजिंग पुणे सुपरजाइंट टीम में है.
स्मिथ ने ली धोनी की जगह-
- बीते वर्ष राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने आईपीएल में अपनी शुरुआत की थी.
- धोनी की कप्तानी में टीम ने पिछले सीजन में 14 मैच खेले थे.
- इसमें से टीम ने पांच मैचों में जीत हासिल की थी.
- आईपीएल के दसवें संस्करण में टीम की कप्तानी धोनी के स्थान पर स्टीव स्मिथ को सौंपी गई है.
रहाणे ने भी की कप्तानी-
- भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि क्रिकेट एक खेल है.
- उन्होंने आगे कहा कि इस बात से फर्क नहीं पड़ता की कौन कप्तानी कर रहा है.
- रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम और निर्धारित टेस्ट में कप्तानी की थी.
- उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने जीत भी हासिल की.
- अब भारत के दो कप्तान, महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहाणे, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे.
यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने बताया कोहली और रहाणे की कप्तानी में यह बड़ा अंतर!
यह भी पढ़ें: अश्विन ने 30 मार्च को माफ़ी दिवस के रूप में मनाने की दी सलाह!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें