रेसलर नरसिंह यादव के मामले में अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखा है।
हाल ही में नरसिंह सिंह यादव ने सीएम से मुलाकात की थी:
- ओलिंपिक में डोप टेस्ट में फेल होने वाले रेसलर नरसिंह यादव के समर्थन में सीएम अखिलेश यादव उतर आये हैं।
- जिसके लिए सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को पत्र लिख सीबीआई जांच की मांग की है।
- उन्होंने पत्र में लिखा है कि, सीबीआई जांच से ही नरसिंह यादव के मामले की सच्चाई सामने आएगी।
- सीएम अखिलेश ने पत्र में कथित साजिश का भी हवाला दिया है।
- उन्होंने आगे लिखा है कि, मामले में नरसिंह यादव को तो नुक्सान हुआ ही है, देश के खेल क्षेत्र को भी नुकसान पहुंचा है।
सीबीआई जांच को पत्र में जरुरी बताया गया है:
- सीएम अखिलेश ने पीएम को पत्र लिखकर नरसिंह यादव मामले में सीबीआई जांच को जरुरी बताया है।
- उन्होंने लिखा है कि, नरसिंह यादव ने मुझसे मिलकर उनके साथ हुई ज्यादती के बारे में बताया है।
- सीएम ने आगे लिखा है कि, नरसिंह यादव अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एक पहलवान हैं।
- जिन्होंने लास वेगस, अमेरिका में विश्व चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया था।
- गौरतलब है कि, नरसिंह यादव को यूपी सरकार द्वारा यश भारती सम्मान भी दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी कर चुके हैं मुलाकात:
- नरसिंह यादव खुद पर लगे प्रतिबन्ध के चलते पीएम नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात कर चुके हैं।
- हालाँकि, केंद्र सरकार की कोशिशों के चलते नाडा द्वारा नरसिंह पर से प्रतिबन्ध हटा दिया गया था।
- लेकिन रियो में नरसिंह यादव को प्रदर्शन नहीं करने दिया गया था।