हाल ही में जोधपुर में हुई (Badminton Tournament) आल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर-19 बालिका सिंगल्स की विजेता यूपी बैडमिंटन अकादमी की प्रतिभाशाली शटलर अमोलिका सिंह को देव नारायन स्मारक यूपी स्टेट जूनियर (अंडर-17 व अंडर-19) बैडमिंटन टूर्नामेंट में तीन वर्गों में शीर्ष वरीयता दी गई है। बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट पर सोमवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए प्लेयर्स का वरीयता क्रम व मैचों का कार्यक्रम रविवार को जारी किया गया।
- ड्रा के हिसाब से अमोलिका सिंह को बालिका अंडर-19 सिंगल्स, बालिका अंडर-17 सिंगल्स व बालिका अंडर-17 डबल्स में शीर्ष वरीयता दी गई है।
- इस टूर्नामेंट में पहले दिन कुल 197 मैच खेले जाएंगे। प्रदेश के दूसरी कतार के शटलरों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका देने वाले इस टूर्नामेंट में प्लेयर्स को एक लाख की ईनामी राशि के लिए संघर्ष करने का मौका भी मिलेगा।
- इस मेजर यूपी बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग में बालक सिंगल्स, बालक डबल्स, बालिका सिंगल्स व बालिका डबल्स के मुकाबले होंगे।
- आयोजित समिति द्वारा जारी वरीयता सूची के अनुसार बालिका अंडर-19 सिंगल्स में मुरादाबाद की सिमरन चौधरी, बालिका अंडर-17 सिंगल्स में यूपी बैडमिंटन अकादमी (यूपीबीए)की मानसी सिंह व बालिका अंडर-17 डबल्स में बस्ती की शिवांगी सिंह तनीषा सिंह को दूसरी वरीयता दी गई है।
- आयोजन सचिव संजय गगनेजा के अनुसार पहले दिन टूर्नामेंट में पहले व दूसरे दौर के 197 मैच खेले जाएंगे।
- इसमें जूनियर बालक (अंडर-19)सिंगल्स के पहले दौर में 55 व दूसरे दौर में 32, जूनियर बालक (अंडर-17) सिंगल्स के पहले दौर में 29 व दूसरे दौर में 32, जूनियर बालिका (अंडर-19) सिंगल्स के पहले दौर में छह, जूनियर बालिका (अंडर-17 सिंगल्स) के पहले दौर में 26, जूनियर बालक (अंडर-17) डबल्स के पहले दौर में 15 व जूनियर बालक (अंडर-19) डबल्स वर्ग के पहले दौर में दो मैच खेले जाएंगे। मैचों की शुरुआत सुबह 9:30 बजे से हो जाएगी।
- टूर्नामेंट (Badminton Tournament) के चीफ रेफरी देवेंद्र कौशल ने बताया कि वरीयता सूची में बालक (अंडर-19) सिंगल्स में यूपीबीए के अभियांश सिंह को पहली, यूपीबीए के सिद्घांत सालार को दूसरी, बालक (अंडर-19) डबल्स में अलीगढ़ के आकाश यादव व हर्ष सिंह को पहली, यूपीबीए के बीके यादव व तुषार गगनेजा को दूसरी, बालिका (अंडर-19) डबल्स में उन्नाव की समृद्घि सिंह व यूपीबीए की श्रुति मिश्रा को पहली, बस्ती की शिवांगी सिंह व तनीषा सिंह को दूसरी, बालक अंडर-17 सिंगल्स में इलाहाबाद के आयुष राज गुप्ता को पहली, यूपीबीए के राजन यादव को दूसरी तथा बालक (अंडर-17) डबल्स में मेरठ के अभिनव शर्मा व गोरखपुर के बाल केसरी यादव को पहली, आगरा के आदित्य गौर व आयुष अग्रवाल को दूसरी वरीयता दी गई है।
- टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री स्वाति सिंह शाम चार बजे करेंगी।
टूर्नामेंट की वरीयता सूची:
- बालक (अंडर-17) सिंगल्स:-1. आयुष राज गुप्ता (इलाहाबाद), 2.राजन यादव (यूपीबीए), 3. अनिरूद्घ पांडे (अलीगढ़), 4.बालकेसरी यादव (गोरखपुर),
- बालिका (अंडर-17) सिंगल्स:- 1.अमोलिका सिंह (यूपीबीए), 2. मानसी सिंह (यूपीबीए), 3.शिवांगी सिंह (बस्ती), 4.सोनाली दुबे (यूपीबीए),
- बालक (अंडर-17) डबल्स:-1.अभिनव शर्मा (मेरठ) व बाल केसरी यादव (गोरखपुर), 2. आदित्य गौर व आयुष अग्रवाल (आगरा), 3.ऋषभ कुमार व शशिकांत राठी (मुजफ्फरनगर), 4.राजन यादव व तुषार गगनेजा (यूपीबीए)।
- बालिका (अंडर-17) डबल्स:-1.अमोलिका सिंह व मानसी सिंह (यूपीबीए), 2.शिवांगी सिंह व तनीषा सिंह (बस्ती), 3.शैलजा शुक्ला व सोनाली दुबे (यूपीबीए), 4.समृद्घि सिंह (उन्नाव) व श्रुति मिश्रा (यूपीबीए)।
- बालक (अंडर-19) सिंगल्स:-1.अभियांश सिंह (यूपीबीए), 2.सिद्घांत सालार (यूपीबीए), 3.सिद्घार्थ मिश्रा (यूपीबीए), 4.शांतनु मिश्रा (यूपीबीए),
- बालिका (अंडर-19) सिंगल्स:-1.अमोलिका सिंह (यूपीबीए), 2.सिमरन चौधरी (मुरादाबाद), 3. श्रुति मिश्रा (यूपीबीए), 4.राधिका रस्तोगी (मुरादाबाद),
- बालक (अंडर-19) डबल्स:-1.आकाश यादव व हर्ष सिंह (अलीगढ़), 2. बीके यादव व तुषार गगनेजा (यूपीबीए), 3. अभिनव शर्मा व शिवम काकरान (मेरठ), 4. अंकित कुमार व शांतनु शर्मा (आगरा)।
- बालिका (Badminton Tournament) (अंडर-19) डबल्स:-1.समृद्घि सिंह (उन्नाव) व श्रुति मिश्रा (यूपीबीए), 2.शिवांगी सिंह व तनीषा सिंह (बस्ती)।