[nextpage title=”trending” ]
ज्योतिष-विद्वान् बताते है कि हमारे जीवन में होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं का संबंध हमारे भाग्य के साथ होता है। हालाँकि विज्ञान द्वारा इस तरह के किसी भी दावे की पुष्टि नहीं की गयी है। मगर फिर भी लोग मेहनत करने से ज्यादा आज भी हाथों की लकीरों पर विश्वास करते हैं। आज हम आपको हाथों की लकीरों में बनने वाले Y अक्षर के आपके जीवन में असर (Y letter lifeline effect) के बारे में बतायेंगे।
[/nextpage]
[nextpage title=”trending2″ ]
कैसे बनता है ये निशान :
- हथेली पर बनने वाली सभी रेखाओं का जुड़ाव व्यक्ति की आयु से जुड़ा हुआ होता है।
- साथ ही जीवन में घटने वाली कई तरह की घटनाएँ भी इसी के द्वारा निर्धारित होती हैं।
- यदि किसी की हथेली में जीवनरेखा और मणिबंध के बीच Y बनता है तो इसका अलग महत्व है।
- हालाँकि अलग-अलग लोगों के लिए इस निशान के अच्छे और बुरे दोनों प्रभाव होते हैं।
- यदि आपके हाथ की जीवन रेखा से कोई रेखा निकलकर चन्द्र पर्वत की ओर जाती है तो Y बनता है।
- आमतौर पर देखने पर ये साधारण रेखा दिखाई देती है मगर इसका ख़ास मतलब होता है।
- सभी के हाथों में ये Y के निशान भी 2 तरह के बनते हैं।
ये भी पढ़ें, खो चुके जनाधार की वापसी के लिए बसपा की ‘महारैली’!
- व्यक्ति के जीवन में इन दोनों Y के प्रभाव भी अलग-अलग होते हैं।
- अगर जीवनरेखा से निकल रही लाइन चन्द्र पर्वत पर रुक जाये तो उस समय Y बनता है।
- इस स्थिति में बना हुआ Y व्यक्ति के जीवन में अच्छा असर डालता है।
- ऐसे लोगो को जीवन में शुभ प्रभाव मिलता है और विदेश जाने का मौका भी मिलता है।
- साथ ही जीवन भर इनके पास किसी भी तरह की कोई समस्याएँ नहीं आती है।
- वहीँ अगर जीवनरेखा से निकल रही लाइन सामान्य Y बना रही है तो इसका अलग प्रभाव होता है।
- इस स्थिति में बनने वाला Y व्यक्ति के जीवन के लिए अशुभ माना जाता है।
- जिस उम्र में ऐसी स्थिति बनती है, उसी के बाद से व्यक्ति की जीवन में कमजोरी आने लगती है।
- इसका अर्थ है कि व्यक्ति शारीरिक रूप से दुखी होता है या फिर मानसिक रूप से क्षुब्ध हो जाता है।
ये भी पढ़ें, वीडियो: इस दिव्यांग बच्चे की ‘हिम्मत’ ने सभी को कर दिया हैरान
[/nextpage]