बॉलीवुड की दुनिया में आये दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है जो सुर्खियों से भरा होता है। यहां आएं दिनों कुछ न कुछ होता ही रहता है जिसे जानकर आम जनता हैरान रह जाती है। अब भला बॉलीवुड में अफेयर हो ये होता ही रहता है लेकिन क्या आपने सुना है कि अफेयर की वजह से किसी भी अभिनेत्रियों को पीटना पड़ा हो? अरे नहीं, अपने पार्टनर से नहीं बल्कि अपनी मां से पिटी थी। चलिए जानते हैं कि आखिर वो कौन सी अभिनेत्री है ?

अमीषा पटेल की हुई थी पिटाई :

  • बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल अपने जमाने की टॉप अभिनेत्री थी जो अब पूरी तरह से बॉलीवुड से गायब हो चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/Bkrn3dlFGH1/?taken-by=ameeshapatel9

  • 40 की उम्र पार कर चुकी अमीषा आज तक शादीशुदा नहीं है।

https://www.instagram.com/p/Bkp6L77FkZq/?taken-by=ameeshapatel9

  • अमीषा पटेल की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही थी जिनकी वजह से ये आज टॉप की अभिनेत्री होती।

https://www.instagram.com/p/BkiBcP2l0iW/?taken-by=ameeshapatel9

  • लेकिन इनकी जिंदगी के कुछ निजी मामले ऐसे थे जिन्होंने इनके करियर को तबाह कर दिया।

https://www.instagram.com/p/BkamDKlFDSu/?taken-by=ameeshapatel9

  • फिल्म इंडस्ट्री में आते ही अमीषा पटेल का नाम डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट के साथ जुड़ा।

https://www.instagram.com/p/BkXlEH2Fwal/?taken-by=ameeshapatel9

  • ये करीब 8 सालों तक एक साथ रहे लेकिन इनका रिलेशनशिप अमीषा की फैमिली को पसंद नहीं था।

https://www.instagram.com/p/BkK-IsAF-5i/?taken-by=ameeshapatel9

  • अमीषा की ये जिद उनके घरवालों ने पूरी नहीं की और अमीषा की मां ने इन्हें चप्पलों से मारा था।

https://www.instagram.com/p/BkHnub4ljxr/?taken-by=ameeshapatel9

  • उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां ने उन्हें चप्पलों से मारकर घर से निकाल दिया था।

https://www.instagram.com/p/BkFo_CNF_ir/?taken-by=ameeshapatel9

  • जिसके बाद से अमीषा अपनी फैमिली के साथ नहीं रहती है, बल्कि अकेले ही रहती है।

https://www.instagram.com/p/Bj2H83HFCPq/?taken-by=ameeshapatel9

  • अमीषा के अपने खुद के घरवालों से रिश्ते बिगड़ते चले गए।

https://www.instagram.com/p/BjzYTj8lFxS/?taken-by=ameeshapatel9

  • उन्होंनें तो अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ की हेराफेरी का आरोप भी लगाया था।

https://www.instagram.com/p/BjXXTB6lpGt/?taken-by=ameeshapatel9

  • अब तक इनके बीच रिश्ते नहीं सुधरे हैं जिसकी वजह से अमीषा किसी भी रिश्ते में रहना नहीं चाहती हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें