मथुरा के कस्वा राधाकुंड में महाराष्ट्र के एक युवक ने अमेरिका की रहने वाली एक युवती से विवाह किया। राधाकुंड के राधा माधव मंदिर में वैदिक रीति-रिवाज से दोनों ने सात फेरे लिए। अहमद नगर महाराष्ट्र के रहने वाले महेश मौर्य और उनकी अमेरिका की रहने वाली महिला मित्र ईवी का विवाह हुआ है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]American Bride gets married to desi groom in Mathura[/penci_blockquote]

American Bride gets married to desi groom in Mathura
American Bride gets married to desi groom in Mathura

ईवी क्रिश्चियन हैं और उनकी माता मयमी में है तथा पिता का स्वर्गवास हो चुका है। वह ब्रज घूमने आई थीं। महेश फार्मेसी कर चुके हैं और अब पिछले छह साल से राधाकुंड में भजन कर रहे हैं।

ईवी करीब तीन महीने पहले भारत आई और पिछले एक महीने से महेश उन्हें ब्रज दर्शन करा रहे हैं, इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ और शादी रचा ली।

ईवी के अनुसार वह भारतीय संस्कृति से इतना खुश हुई कि उन्होंने भारतीय युवक और यहां की रीति-रिवाज से शादी करने का फैसला किया।

आचार्य ब्रज किशोर गोस्वामी ने शादी की व्यवस्था की और दोनों ने सारी रस्मों को निभाकर शादी संपन्न कराई। दोनों दूल्हा दुल्हन के लिबास में सज-संवर कर मंडप में पहुंचे। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई, जयमाला डाली।

दोनों ने अग्निकुंड की परिक्रमा कर साथ जीने और मरने की कसम खाई। इसके उपरांत वह गिरिराज जी की परिक्रमा करने चले गए। शादी में महेश की मां रंजना, पिता पोपट राव, मामा संतोष और चाचा बाबाजी मौजूद रहे।

ईवी की मां शादी में नहीं आ सकीं। महेश ने बताया कि वह भी वीजा बनवाकर जल्द उनकी मां का आशीर्वाद लेने अमेरिका जाएंगे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Viral Video News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”viral_categories” orderby=”date”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें