[nextpage title=”news” ]
यह महिला इस भयानक जानवर की वजह से सोशल मीडिया पर सेनसेशन बन चुकी है. जी हां सोशल मीडिया पर आपने कई सारे हैरान कर देने वाले द्रश्य देखें होंगे. लेकिन ये इस महिला के बारे में जानकर आपके होश उड़ जायेंगे. यहाँ एक महिला (american woman) को इस खतरनाक जानवर से प्यार हो गया है और यही नहीं वह इस खतरनाक जानवर के साथ सोती भी है, लेकिन इसकी वजह जानकर आप दंग रह जायेंगे…
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
इंटरनेट सेनसेशन बन चुकी है महिला (american woman):
- इस वजह से सोशल मीडिया पर इसके कम से कम 12 हजार फॉलोवर्स हैं.
- जिसने भी यह तस्वीर देखि उसके होश उड़ गए और वह सोचने पर मजबूर हो गया.
- वैसे आप भी सोच रहे होंगे कि इतने डरावने जानवर को घर में रखने की जरूरत क्या है.
- बता दें कि यह विचित्र जीव अरजेंटीनियन लिजर्ड है.
ये भी पढ़ें, खुलासा: तो इस वजह से पूनम पांडे करती हैं ‘वैसी हरकतें’!
- जो कि छिपकली और गिरगिट की ही प्रजाति का है और इसका नाम मैकग्वेर है.
- बता दें कि एक अमेरिकी जोड़े ने इसे अपने घर में तब से पाल रखा है, जब यह छोटा सा था.
- आपको बता दें कि अब इसका कद एक कुत्ते के बराबर हो गया है.
- यह परिवार कैलिफॉर्निया में रहता है और इस परिवार की ये महिला ज्यादातर वक्त इसके साथ बिताती हैं.
- ये महिला इस पालतू जानवर की पूरी देखभाल करती हैं.
- बता दें कि ये उसे खाना खिलाती हैं और सबसे बड़ी बात ये उसके साथ सोती भी हैं.
- सोशल मीडिया पर इनकी हर तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें, खुलासा: ये हैं रामायण वाले रामानंद सागर की ‘पड़पोती’!
ये भी पढ़ें, अद्भुत: भारत में नजर आया लाल कान वाला ‘हाथी’!
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें