न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में आर अश्विन की जगह मौका पाने वाले अमित मिश्रा ने आखिरी वनडे में इतिहास रच दिया. विशाखापट्टनम के विजाग स्टेडियम में खेले गए मैच में मिश्रा ने पांच कीवी बल्लेबाजों का शिकार कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

चमके अमित मिश्रा, बने ‘मैन ऑफ द सीरीज’-

  • अमित मिश्रा ने आखिरी वनडे में इतिहास रच दिया.
  • मिश्रा इस सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए.
  • उन्होंने पांच मैचों में 4.80 की इकॉनमी रेट से कुल 15 विकेट अपने किया.
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा कारनामा करने वाले मिश्रा एकलौते खिलाड़ी बन गए हैं.
  • मिश्रा से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वार्न, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गॉफ और वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज सुनिल नरेन ने सीरीज में सबसे अधिक 13 विकेट लेने का कारनामा किया था.
  • आखिरी वनडे में मिश्रा ने अपने 6 ओवर की गेंदबाजी की.
  • जिसमें 2 मेडन सहित 18 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किया.
  • मिश्रा को इस शानदार प्रर्दशन के मैन ऑफ द मैच मिला.
  • पूरे सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज से भी नवाजा गया.

यह भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी की खिताबी भिड़ंत आज

गेंदबाजों का प्रदर्शन से खुश धोनी-

  • महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे मैच में शानदार जीत के लिए अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की.
  • मैच के बाद धोनी ने कहा, ‘यह गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक था.’
  • ‘इस मैच में स्पिनरों को काफी मदद मिल रही थी.’
  • टीम इंडिया के कप्तान ने अमित मिश्रा की तारीफ की.
  • उन्होंने कहा, ‘मिश्रा की गेंदबाजी की खूबसूरती यह है कि वह धीमी गेंद करता है.’
  • ‘विकेटकीपर होने के कारण आपके पास बल्लेबाज को स्टंप करने के लिये गेंद पकड़ने का समय होता है.’
  • अक्षर पटेल के बारे में उन्होंने कहा कि, ‘अक्षर पटेल सपाट और तेज गेंद करता है और यह बहुत अच्छा है.’

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें