बीसीसीआई के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी को भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले एक मात्र टेस्ट मैच के लिए आज टीम इंडिया का चुनाव करने से रोक लगा दी गई. मालूम हो कि नवनिर्वाचित बीसीसीआई प्रमुख विनोद राय ने अमिताभ चौधरी को इसे चयन समिति एक हिस्सा होने की अनुमति नहीं दी। बता दें कि टीम के चयन की बैठक नई दिल्ली में 12 बजे से शुरू होनी थी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा हुई बैठक-
- भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले एक मात्र मैच के लिए टीम इंडिया का चयन किया जाना था.
- बीसीसीआई के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी को इस चयन समिति का हिस्सा बनने से वर्जित किया गया.
- इसके बाद यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी द्वारा बुलाई गई.
- बीसीसीआई के अनुसार, ‘अमिताभ चौधरी ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम में चुनने के लिए आज दिल्ली में एक सीनियर चयन समिति की बैठक में बुलाया था.’
- इससे पहले अमिताभ चौधरी को इंग्लैंड के खिलाफ ट्वेंटी-20 टीम के चयन पर भी रोक लगाई थी.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में मिल सकता है पार्थिव और साहा को मौका
यह भी पढ़ें: जब भी बल्ला थामूं, ख्वाहिश यही होगी कि वह तिरंगा हो: सचिन तेंदुलकर
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें