देश के ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और ऊर्जा मंत्रालय ने एक पहल शुरू की है, जिसके तहत देश के जिन भी गाँवों में बिजली पहुंचाई जा रही है उन सभी गाँवों का एक वीडियो बनाकर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। वीडियो में गाँव में बिजली आने पर लोगों की प्रतिक्रिया को दिखाया जा रहा है। अब तक देश के लगभग 8,000 गाँवों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है।
देश के जितने भी गाँवों में बिजली पहुंचाई गई है, उन्हीं गाँवों में से एक है उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का आनंदपुर गाँव। इस गाँव के लोगों को आजादी के बाद पहली बार बिजली की सुविधा प्राप्त हुई है। नीचे दिए गए वीडियो में देखिये वो पल जब बिजली से पहली बार जगमगाया आनंदपुर गाँव।
क्लिक करिये और देखिये कैसे बिजली से जगमगा उठा ‘आनंदपुर’:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 तक सभी घरों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रधानमंत्री ने अपने लक्ष्य में देश के लगभग 18,000 गाँवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा था, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने उनके लक्ष्य पर कार्य करते हुए लगभग 8,000 गाँवों में बिजली पहुंचा दी है। उर्जा मंत्री पियूष गोयल की माने तो मोदी सरकार निर्धारित किये गए समय से पहले ही सभी देश के सभी हिस्सों में बिजली पहुँचाने के लक्ष्य को पूरा कर लेगी।