[nextpage title=”Andranik Karapetyan Breaks Elbow in Weightlifting At Rio” ]
ओलंपिक के दौरान एथलीट के साथ छोटे मोटे हादसे होना आम बात है, लेकिन कई बार ऐसे दर्दनाक हादसे भी सामने आते हैं जिनकी वजह से एथलीट के साथ-साथ दर्शकों की भी चीखें निकल जाती हैं। इस साल हुए रियो ओलंपिक में आर्मेनिया के एथलीट एंड्रेनिक करापेत्यान के साथ भी एक हादसा हुआ, जिसे देखकर दर्शक हैरान रह गए।
वेटलिफ्टिंग मुकाबले में एंड्रेनिक करापेत्यान 429 पाउंड (195 किलोग्राम) वजन उठाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान एंड्रेनिक का संतुलन बिगड़ गया और उनकी कलाई टूट गई।
अगले पेज पर देखिये वीडियो…..
[/nextpage]
[nextpage title=”Andranik Karapetyan Breaks Elbow in Weightlifting At Rio” ]
https://youtu.be/Oib2P3EWEGk
आर्मेनिया के वेटलिफ्टर एंड्रेनिक करापेत्यान प्रतियोगिता में 195 किलोग्राम वजन उठा रहे थे। इस दौरान उनका शरीर भार को सहन नहीं कर पाया और एक दर्दनाक हादसा सामने आया। इस हादसे में एंड्रेनिक की कोहनी टूट गई। उन्होंने तुरंत ही भार को पीछे की तरफ गिरा दिया और दर्द के मारे चीखने लगे।
[/nextpage]