[nextpage title=”android Nougat” ]

एंड्रॉयड के सभी वर्जन का नाम किसी एल्फाबेटिकल ऑर्डर में होता है और किसी मीठे के नाम से ही होता है जैसा कि वर्तमान एंड्रॉयड वर्जन का नाम मार्शमैलो है जो कि android 6 है और इससे पहले वाले का नाम लॉलीपॉप था। पिछले कुछ महीनों से लगातार एंड्रॉयड के नए वर्जन के नाम को लेकर चर्चा जोरों पर थी। गूगल ने लोगों से अगले वर्जन एंड्रॉयड के नाम को लेकर राय भी मांगी थी।

देखिये कैसा दिखेगा अब आपका एंड्रॉयड फोन:

[/nextpage]

[nextpage title=”android Nougat1″ ]

माना जा रहा था कि Android 7 का नाम Nutella होगा। लेकिन गूगल ने एंड्रॉयड 7 का नाम Nougat रखने का फैसला किया है। गूगल एंड्राइड ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एंड्रॉयड के लोगो को नए नूगट के ऊपर दिखाया गया है।

पिछले महीने कंपनी ने Google I/O के दौरान यूजर्स को एंड्रॉयड के नए वर्जन के नामों का सुझाव देने को कहा था हालांकि nougat के नाम की घोषणा पब्लिक ओपिनियन से हुई है या गूगल ने किया है ये नामकरण, इस बात का खुलासा नहीं किया गया है।

बता दें कि Android Nougat का बीटा वर्जन नेक्सस डिवाइस के लिए जारी हो चूका है और इसमें कई खास फीचर्स हैं जिनमें सबसे खास मल्टी विंडो फीचर बहुत आकर्षक है।

nougat

इसके अलावा नया नोटिफिकेशन और नंबर ब्लॉकिंग जैसे फीचर्स भी उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

nougat

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें