भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच 8 दिसम्बर को खेला जायेगा. इससे पहले इंडियन क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने कहा कि जीत के लिए टीम के हर खिलाड़ी का अहम योगदान होता है.
टीम इंडिया का हेल्थ पैरामीटर अब तक सबसे अच्छा-
- कोच अनिल कुंबले ने कहा कि टीम इंडिया का हेल्थ पैरामीटर अब तक सबसे अच्छा है.
- उन्होंने यह भी कहा कि चोटिल होना तो खेल का ही एक हिस्सा है.
- अनिल कुंबले ने कहा कि हर खिलाड़ी का योगदान टीम की जीत के लिए महत्वपूर्ण है.
- इंडियन टीम कोच ने कहा कि टीम इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
- ये बातें कोच कुंबले ने आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
कोच ने की पार्थिव पटेल की तारीफ़-
- अनिल कुंबले ने विकेटकीपर और बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल की तारीफ़ भी की.
- उन्होंने ने कहा, ‘उसने मोहाली टेस्ट में पारी के आगाज़ का जिम्मा उठाया और बेह्तार्रें प्रदर्शन किया.’
- कुंबले ने बताया, ‘पार्थिव आठ साल बाद खेल रहा था लेकिन बिलकुल नर्वस नहीं था.’
- उन्होंने कहा, ‘उसका प्रदर्शन उम्दा था और विकेटकीपिंग लाजवाब थी.’
- पार्थिव ने मोहाली में 42 और नाबाद 67 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: ‘अम्मा’ के निधन पर कई खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि