इंडियन टीम के कोच अनिल कुंबले ने कहा कि हाल ही में सीमित ओवरों के मैचों की कप्तानी छोड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी का प्रशंसा करते हुए कहा कि धोनी का नेतृत्व शानदार था। उन्होंने धोनी को आज भी टीम का दिशा निर्देशक बताया।
धोनी ने कप्तानी के दौरान स्थापित किए नए कीर्तिमान-
- अनिल कुंबले ने धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘2007 से 2017 तक एक लंबा समय होता है।’
- इस दौरान धोनी ने बहुत सारे कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
- धोनी ने बखूबी टीम का नेतृत्व करते हुए टीम को सफलता की नई बुलंदियों तक ले गए।
- इस दौरान टीम के बहुत से सीनियर खिलाड़ियों ने करियर को अलविदा कह दिया।
- धोनी ने जब टीम की कप्तानी संभाली थी तब टीम में सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज सीनियर खिलाड़ी थे।
- एमएस धोनी ने इन सीनियर खिलाड़ियों के साथ बेहतर तालमेल दिखाया और कई यादगार उपलब्धियां टीम के नाम कर गए।
- धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले को लेकर कुंबले ने कहा कि यह आसान निर्णय नहीं है।
- और वह भी तब जब आप शानदार लय में हो।
- कुंबले के अनुसार धोनी अब भले ही टीम के कप्तानी हो लेकिन वह खिलाड़ियों के लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#anil kumble
#captaincy to Kohli
#coach anil kumble
#cricket
#Cricket Player
#Cricketer
#cricketer kohli
#India national cricket team
#kohli
#kumble
#Mahendra Singh Dhoni
#Virat Kohli
#अनिल कुंबले
#इंडियन टीम
#कप्तान विराट कोहली
#कप्तानी
#टीम
#महेंद्र सिंह धोनी
#राहुल द्रविड़
#विराट कोहली
#वीरेंद्र सहवाग
#वीवीएस लक्ष्मण
#सचिन तेंदुलकर
#सौरभ गांगुली