राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना परिसर में रहने वाले एक और दरोगा अनिल पाण्डेय की डेंगू से मौत होने पर एसएसपी ने अलीगंज एसओ केपी यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। लखनऊ में बुधवार को डेंगू से एक और दरोगा की मौत हो गई। ये दरोगा एसएसपी के अभियोजन कार्यालय में तैनात थे। बता दें कि कुछ दिन पहले यहीं रहने वाले भूतनाथ चौकी इंचार्ज कृष्ण गोपाल शुक्ला की भी डेंगू से मौत हो गई थी। कृष्ण गोपाल की मौत के बाद एसएसपी ने थाना परिसर में सफाई और फागिंग करवाने के लिए एसओ से कहा था।

  • अब अभियोजन कार्यालय में तैनात दरोगा अनिल कुमार पाण्डेय की मौत ने एसएसपी के निर्देशों पर बड़े सवाल उठा दिये हैं।
  • दरोगा की मौत के बाद एसएसपी लखनऊ सहित तमाम अधिकारी दरोगा के घर पहुंचे और दुख जाहिर किया।
  • बताया जा रहा है कि मंगलवार तक अनिल ऑन ड्यूटी पर थें, लेकिन आज अचानक उनकी तबियत खराब हो गई।
  • तबियत बिगड़ने पर अनिल को अलीगंज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक अनिल पाण्डेय फैजाबाद की बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले थे।
  • अनिल की पत्नी भी डेंगू से पीड़ित हैं, और वह पिछले पांच दिन से अस्पताल में भर्ती है।
  • रोजाना अस्पताल की भागदौड़ और ड्यूटी की वजह से वह खुद का ध्यान नहीं रख सके।
  • डेंगू की चपेट में आने के बाद उनकी तबीयत काफी बिगड़ती चली गई थी।
  • एक बेटी को मिलेगी पुलिस की नौकरी
    दरोगा की मौत के बाद अलीगंज स्थित उनके घर पर पुलिस के तमाम अधिकारी सहित एसएसपी मंजिल सैनी भी पहुंची।
  • अनिल की आठ बेटियां हैं, जिनमे से तीन की शादी हो गई है।
  • एसएसपी ने मृतक दरोगा की एक बेटी को पुलिस विभाग में नौकरी देने की बात कही है।

एसओ की लापरवाही हुई उजागरः

  • 13 अगस्त को राजधानी के गाजीपुर थाने के भूतनाथ चौकी इंचार्ज कृष्ण गोपाल शर्मा की मौत हो गई थी।
  • जिसके बाद एसएसपी ने एसओ अलीगंज को थाना परिसर में सफाई और फागिंग करवाने के निर्देश दिये थें।
  • अब एक और मामला सामने आने के बाद एसओ की लापरवाही उजागर हुई है।
  • थाना परिसर के आवासों में रहने वाली कई महिलाओं ने एसएसपी से शिकायत की कि उनके आदेश के बाद भी एसओ ने परिसर में सफाई नहीं करवाई।
  • इसके बाद ही एसएसपी ने एसओ के खिलाफ कार्रवाई की।
  • एसएसपी ने बताया कि डेंगू का प्रकोप देखने के बाद भी एसओ ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठायें।

रालोद प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह का निधन, पार्टी कार्यकर्ता में शोक!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें