[nextpage title=”सरपंच अंजू रानी” ]
फरीदाबाद जिले के चंदावली गाँव की युवा महिला सरपंच अंजू रानी ने वो काम कर दिखाया, जिसका अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से वादा तो किया, लेकिन उसे निभा न सके।
अंजू फरीदाबाद जिले की सबसे युवा सरपंच हैं। 22 वर्षीय अंजू इस समय एम.ए. की पढ़ाई कर रही हैं। सरपंच बनने के बाद उन्होंने अपना ध्यान सिर्फ चंदावली को एक बेहतर गाँव बनाने में लगाया है। हाल ही उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसे करने में दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पूरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं।
सोशल मीडिया पर अंजू रानी के काम को जमकर सराहा जा रहा है और उनके इस काम की तुलना दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के वादों से की जा रही है। उनके इस काम को फरीदाबाद जिले के पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने भी जमकर सराहा है।
अगले पृष्ठ पर देखें वीडियो…
[/nextpage]
[nextpage title=”सरपंच अंजू रानी 2″ ]
22 वर्षीय अंजू रानी ने चंदावली गाँव का सरपंच बनते ही कुछ ही महीनों में गाँव स्वरूप बदल कर रख दिया। अंजू पूरे जिले की सबसे कम उम्र की सरपंच हैं। हाल में उनके अथक प्रयासों के चलते पूरे गाँव में 72 CCTV कैमरे लगवाए गए हैं।
उनके इस काम की तुलना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से वादों से की जा रही है। गौरतलब है कि अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में 15 लाख CCTV कैमरे लगवाने का वादा किया था, जिसे उन्होंने अभी तक पूरा नहीं किया है।
अंजू का कहना है कि गाँव में बाहरी लोगों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है, लोगों के बीच हमेशा ही चोरी और लूटपाट जैसी घटनाओं का डर बना रहता है। इसलिए लोगों की सुरक्षा के चलते यह महत्वपूर्ण कदम लिया गया है।
फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने गाँव में CCTV कैमरों का उद्घाटन किया और अंजू रानी को उनकी इस मुहिम के लिए मजकर सराहा।
Video Source: आज तक
[/nextpage]
Congratulation for this young Sarpanch. I would like to tell you in Bangalore, Karnataka one MLA from Basavangudi Assembly constituency has been already covered under CCTV Surveillance. There are 400 CCTV camera installed by MLA. Good work done by public representatives must be appreciated.