इस साल अगस्त में होने वाला रियो ओलंंपिक भारत के लिए बेहद खास होने वाला है। इस बार ओलंंपिक में भारत की तरफ से तमाम खिलाड़ी शिरकत करने वाले हैंं। पहले दुती चन्द ने 36 साल बाद 100 मीटर रेस में दौड़ने के लिए क्वालीफाई किया और आज भारतीय खिलाड़ी़ मोहम्मद अनस ने पुरूषों की 400 मीटर रेस का नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। 21 साल के केरल के इस एथलीट गजब का प्रर्दशन करते हुए ओलंपिक के लिए क्वालीफाईंग मार्क 45.40 सेकेंड का समय निकाला। उन्होंने 45.44 सेकेंड के खुद के नेशनल रिकॉर्ड को ध्वस्त किया जो उन्होंन एक दिन पहले इसी टूर्नामेंट के पहले दिन बनाया था।
- इस साल होने वाले रियो ओलंपिक में सबकी नजरें दुती चन्द पर होगी जिन्होने पीटी उषा के बाद 100 मीटर की रेस में दौड़ने के लिए क्वालीफाई किया है।
- दूती चन्द के क्वालीफाई करने के बाद ही चार और एथलीट रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर गए।
- ओडिशा की महिला फर्राटा चैंपियन सरबनी नंदा और लॉन्ग जंप एथलीट अंकित शर्मा ने भी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया।
- राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडेल अपने नाम करने वाली सरबनी ने अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक की 200 मीटर रेस के लिए ही क्वालीफाई किया है।
- लंबी कूद का नैशनल रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले अंकित ने भी रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर दिया। अंंकित लाॅॅन्ग जंंप स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
- अंकित ने 8.17 मीटर की कूद के साथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
- इससे पहले अंंकित ने 2016 में हुए साउथ एशियन गेम्स में 7.89 मीटर की कूद के साथ रिकॉर्ड बनाया था.
- ओलंपिक के अन्तर्गत होने वाली निशानेबाजी प्रतियोगिता के रिकर्व एकल वर्ग के लिए भारतीय निशानेबाज अतनुु दास ने ओलंपिक में क्वालीफाई किया।
- अतनु दास ने 2013 में कोलंबिया में आयोजित वर्ल्ड कप मिक्स्ड टीम इवेंट में दीपिका कुमारी के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें