भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कोर्ट की अवमानना के मामले में बिना किसी शर्त के उच्चतम न्यायालय से माफ़ी मांगी. इस मामले की अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी. कोर्ट ने फिलहाल अनुराग ठाकुर को माफ़ी नहीं दी है और कोर्ट ने उन्हें 17 अप्रैल को पेशी से छुट दी है.

अनुराग ठाकुर ने मांगी माफ़ी-

  • बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कोर्ट से बिना किसी शर्त माफ़ी मांग ली है.
  • अनुराग ठाकुर के अनुसार उनका उद्देश्य उच्चतम न्यायालय के आदेशों को क्षीण करने का कभी नहीं रहा.
  • बता दें कि अनुराग ठाकुर तीन बार से संसद लोकसभा के सदस्य रहे हैं.
  • अब इस मामले की अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी.
  • गौरतलब है कि लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू ना करने और कोर्ट के निर्देशों को न मानने की वजह से अनुराग ठाकुर पर कोर्ट की अवमानना की बात कही थी.
  • अनुराग ठाकुर को कोर्ट ने एक राहत भी दी है.
  • सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर को 17 अप्रैल को पेशी से छुट दी है.
  • मालूम हो कि इस साल 2 जनवरी को बीसीसीआई अनुराग ठाकुर अध्यक्ष और सचिव अजय शिर्के को उनके पद से हटा दिया गया था.

यह भी पढ़ें: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वॉ ने विराट कोहली पर की तीखी टिप्पणी

यह भी पढ़ें: वीडियो: क्या हुआ जब रविन्द्र जडेजा ने हवा में लपका कैच!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें