बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को सुप्रीम कोर्ट ने उनके पद से हटा दिया गया है. अनुराग ठाकुर ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान किया है. सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को लेकर सख्ती दिखाई है. इसका कारण है कि बीसीसीआई लोढ़ा कमेटी की कुछ शर्तों को मानने में आनाकानी कर रहा था.
फैसले के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा-
- फैसला आने के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह आम नागरिक की तरह उच्चतम न्यायलय का सम्मान करते है.
- उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह व्यक्तिगत लड़ाई नहीं बल्कि पूरे खेल संस्था के स्वायत्तता की है.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘अगर सुप्रीम कोर्ट को लगता है कि बीसीसीआई सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के अधीन रहकर बेहतर काम करेगा तो मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है.’
- उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि वो इसे बेहतर चलाएंगे.’
- अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘बीसीसीआई देश में सबसे सफल खेल संगठन है.’
- आगे उन्होंने यह भी कहा कि भारत दुनिया में सबसे अच्छा क्रिकेट बुनियादी ढांचा है.
- बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अजय शिर्के को भी बीसीसीआई के सचिव पद से हटा दिया गया है.
- अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘मेरी प्रतिबद्धता भारतीय क्रिकेट का सबसे अच्छा करने की है.’