बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने स्वीकार किया कि बोर्ड का मौजूदा संकट क्रिकेटरों के सर्वश्रेष्ठ हित में नहीं हैं. उन्होंने बताया कि संस्था को तीन जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले तक इंतज़ार करना होगा.
प्रमोशनल कार्यक्रम में कहीं ये बातें-
- अनुराग ठाकुर ने आने वाले प्रो कुश्ती लीग के लिए आयोजित एक प्रमोशनल कार्यक्रम में शिरकत की.
- उन्होंने कहा, ‘मौजूदा हालात क्रिकेटरों के हित में नहीं हैं लेकिन मामला कोर्ट में चल रहा है.’
- आगे उन्होंने बताया, ‘हम परेशानी में हैं और हमें तीन जनवरी तक का इंतज़ार करने की ज़रूरत है.’
- बता दें कि उच्चतम न्यायलय द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति ने बीसीसीआई में प्रशासनिक सुधारों की सिफारिशें बनाई थी.
- जिसको बोर्ड ने अभी तक लागू नहीं किया है.
- पूर्व क्रिकेटरों की बीसीसीआई प्रशासन की आलोचना पर उन्होंने जवाब दिया.
- उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई ने सरकार से एक भी पैसा लिए बिना खुद का ढांचा बनाया है.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘फिर भी कुछ पूर्व क्रिकेटर (सारे पूर्व क्रिकेटर नहीं) हमारे खिलाफ बोलते हैं.’
- ठाकुर ने कार्यकारी ग्रुप में भारत को शामिल नहीं करने पर आईसीसी का भी मज़ाक उड़ाया.
- उन्होंने कहा, ‘मैं बैठक में था और प्रत्येक सदस्य को लगता था कि मज़बूत विश्व क्रिकेट के लिए बीसीसीआई की ज़रूरत है.’
- उन्होंने कहा, ‘अगर कोई सोचता है कि वो बीसीसीआई के बिना कम कर सकते हैं तो उन्हें जानना चाहिए कि विश्व क्रिकेट को बीसीसीआई की ज़रूरत है.’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें